27.1 C
Raipur
Tuesday, December 3, 2024

भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर बैजनाथ पारा में हमला, कार्यकर्ताओं में भड़का गुस्सा, कोतवाली थाने का किया घेराव

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ प्रचार के दौरान झूमा-झटकी किए जाने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यह झूमा-झटकी तब हुई, जब बृजमोहन बैजनाथपारा इलाके में चुनावी प्रचार के लिए गए थे। इस घटना के बाद बृजमोहन समर्थकों में भारी गुस्सा है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समर्थकों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया है। इस घेराव में बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हैं।

इस घटना के बाद बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने अपने आरोप में कहा कि- मैं हर बार चुनाव प्रचार के लिए बैजनाथपारा के मदरसा चौक पर जाता हूं। इस बार भी जब यहां प्रचार के लिए पहुंचा, तब महापौर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर के लोगों ने मुझे मारने की कोशिश की। इस दौरान मेरे पीएसओ ने मुझे खींचकर मदरसे के भीतर ले गए। इस वजह से मैं बच गया। महंत को जिताने एजाज और अनवर को कांग्रेस ने जिम्मेदारी दी है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस घटना के बाद अब जनता चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी।

थाने के बाहर बृजमोहन समर्थकों का हंगामा
इधर इस घटना के बाद बृजमोहन अग्रवाल समेत उनके समर्थकों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के बाहर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद हैं। कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं। आपको बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल 7 बार के विधायक हैं। वे भाजपा शासनकाल में मंत्री भी रह चुके हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बृजमोहन अग्रवाल फिर भरोसा जताया है और उन्हें दक्षिण विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here