16.2 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

‘BJP और PM मोदी दो-तीन अरबपतियों के लिए काम कर रहे’, राहुल गांधी ने पूछा- अडानी पर इंक्वायरी क्यों नहीं करवाते

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनका काम लोगों को बांटने, नफरत और हिंसा फैलाने का है। हमारा लोगों को जोड़ने का काम, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का है। हमने किसानों का कर्जा माफ किया, बिजली बिल हाफ किया। हमने छत्तीसगढ़ में वादा किया था, उसे निभाया। कर्नाटक में भी हमने वादों को पूरा किया। कर्नाटक में हर गरीब ने कांग्रेस पार्टी का साथ देकर जीत दिलाया। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान के दो-तीन अरबपतियों के लिए काम करते हैं।

सांसद राहुल गांधी ने कहा कि एक फाइनेंसियल अखबार में आर्टिकल छपा था। अडानी ने दुनिया के बाहर पैसा भेजा और अपना शेयर मार्केट बढ़ाया। वो पब्लिक सेक्टर अपने अमीर मित्रों को दे रहे हैं। सुना है अब रेलवे स्टेशन भी उनको दिए जाएंगे। पूरा का पूरा एक व्यक्ति के हवाले किया जा रहा है। एक इंटरनेशनल अखबार में खुलासा हुआ था। प्रधानमंत्री को साफ बताना चाहिए कि अडानी पर इंक्वायरी क्यों नहीं करवा रहे हैं। हजारों करोड़ों रुपये हिन्दुस्तान से बाहर गया। यह पैसा किसका था। यह अडानी का पैसा नहीं था। किसका पैसा था, यह सवाल आज भी खड़ा है।

‘मैं साफ कहता हूं- PM इंक्वायरी नहीं करवाएंगे’
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री कोई इंक्वायरी नहीं करवाएंगे। मैं आपको साफ कहता हूं। हिन्दुस्तान का प्रधानमंत्री कोई इंक्वायरी नहीं करवाएगा। प्रधानमंत्री रायपुर आए थे और कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी वादा पूरा नहीं कर सकती। हमने अपना पूरा वादा निभाया। हम झूठा वादा नहीं करते। नरेंद्र मोदी ने कहा था काला धन आएगा, 15 लाख हर खाते में जाएंगे। कालाधन आया नहीं, खाते में पैसा आया नहीं, बल्कि यहां से हिन्दुस्तान का पैसा बाहर भेज दिया गया। छोटे व्यापारियों को नोटबंदी और जीएसटी ने खत्म कर दिया। आज भी छोटा व्यापारी उठ नहीं पाया है।

‘BJP का काम सिर्फ नफरत फैलाना, हमारा जोड़ना’
राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में ये लोग नफरत फैला रहे हैं। एक-जात को दूसरे से लड़ा देंगे। असम, मणिपुर, कर्नाटक में नफरत फैलाया। हम वहां जाकर मोहब्बत फैला रहे हैं। यह हमारा काम है। भारत जोड़ो यात्रा का यही लक्ष्य था। कन्याकुमारी से श्रीनगर तक गए। मीडिया में भाजपा के लोग हर रोज नफरत फैलाते रहे। हमने सबको याद दिलाया कि सबसे पहले आप हिन्दुस्तानी हो। हम जोड़ते हैं और वो नफरत फैलाते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि नफरत और हिंसा से देश आगे नहीं जा सकता। हिंसा से देश की अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ती। जब सबको एक साथ लाया जाता है तो देश जुड़ता है। हम गरीबों के लिए काम करते हैं और वो दो-तीन अरबपतियों के लिए काम करते हैं।

‘जल, जंगल और जमीन पर आदिवासियों का हक’
युवा मितान सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि तीन लाख युवाओं को हमने राजीव गांधी मितान क्लब में जोड़ा है। इस प्रदेश को चलाने में आप भाग लें। हम आपके लिए राजनीति के दरवाजे खोलना चाहते हैं। आदिवासियों के लिए हमने पेसा कानून लाया। हमने आपके जमीन की रक्षा की। आदिवासी हिन्दुस्तान के ओरिजनल मालिक हैं। जल, जंगल और जमीन पर आपका हक बनता है। बीजेपी ने वनवासी शब्द निकाला है। इसका अर्थ ही दूसरा है। वो चाहते हैं कि आप जंगल में ही रहें। शब्द के पीछे सोच हैं। उनका कहना है आप पहले हिन्दुस्तान के मालिक नहीं थे। आप जंगल में रहते थे और आपको जंगल में रहना चाहिए।

‘सरकारी नौकरी में नई नियुक्तियों पर स्टाइपेंड खत्म’
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पांच साल पहले जब राहुल गांधी आये थे तो उन्होंने कहा था कि ऐसी योजनाएं बनाएं, जिससे आम आदमी को लाभ हो, आदिवासियों को लाभ हो, किसानों को लाभ हो। हमने ऐसी योजनाएं बनाई, जिससे लोगों को लाभ हुआ। किसानों को लाभ मिला। छत्तीसगढ़ में हम प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस नहीं लेते। पूरे छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा हमारे साथ है। युवा राष्ट्र की संपत्ति है और इस ऊर्जा का सही उपयोग हमें करना है। हम युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी दे रहे हैं। हम लोगों को अधिकार संपन्न बनाते हैं। नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक जब तक हमें अवसर मिला, लोगों को ताकत देने का काम कांग्रेस की पार्टी ने किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकारी नौकरी में नई नियुक्तियों के लिए 70, 80, 90 प्रतिशत स्टाइपेंड समाप्त करने की घोषणा की।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here