27.1 C
Raipur
Tuesday, February 18, 2025

RBI New Guidelines For Loan: RBI ने बदले नियम, अब क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन लेना नहीं होगा आसान, यहां जाने पूरी डिटेल्स

RBI New Guidelines For Loan: नई दिल्ली। ज्‍यादातर लोग अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड का सहारा लेते हैं। भारतीय बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन जैसे अनसिक्‍योर्ड लोन जारी करते हैं, हालांकि अब क्रेडिट कार्ड बनवाना और पर्सनल लोन लेना मुश्किल हो सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ नियमों को सख्‍त कर दिया है। आरबीआई ने बैंकों और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के अनसिक्‍योर्ड लोन पोर्टफोलियों से जुड़े नियमों को टाइट कर दिया है।

RBI के नए नियम लागू होने के बाद अब क्रेडिट कार्ड बनवाना और पर्सनल लोन लेना आसान नहीं होगा। दरअसल समय पर पेमेंट करने के मामले कम हुए हैं। ऐसे में आरबीआई इस तरह के लोन को लेकर सख्‍त हो गई है। अब बैंकों से व्यक्तिगत लोन आसानी से नहीं मिल सकेगा। क्रेडिट कार्ड लेने के लिए भी अब कई शर्तें पूरी करनी पड़ेगी। पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड का वित्तीय प्रबंधन अनसिक्योर्ड होते हैं। यह देखने में आ रहा है कि कुछ सालों में पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड की मांग में बहुत बढ़ोतरी हुई है, जबकि कर्ज की अदायगी नहीं करने के मामले भी बढ़े हैं।

बैंकों को 125 फीसदी रखनी होगी पूंजी
भारतीय रिजर्व बैंक ने नियमों को सख्‍त करते हुए कहा है, अब बैंकों और नॉन बैंकिंग कंपनियों को अनसिक्‍योर्ड लोन पोर्टफोलियो के लिए ज्‍यादा पूंजी अलग रखने की आवश्‍यकता होगी। यह पूंजी पहले से 25 फीसदी ज्‍यादा होगी। इससे पहले 100 फीसदी अलग पूंजी रखी जाती थी। अब उन्हें 125 फीसदी पूंजी रखनी होगी। बैंक पहले पांच लाख का लोन देते थे तो पांच लाख रुपये अलग से रखने होते थे, लेकिन अब 25 फीसदी ज्यादा यानी 6 लाख 25 हजार रुखने होंगे। RBI के इस नियम से बैंकों के पास लोन के लिए कम पैसे बचेंगे। ऐसे में ग्राहकों को लोन देने में बैंक आनाकानी करेंगे। बैंक अब लोन के लिए नए नियम भी जारी कर सकते हैं। RBI के नियम का असर सिक्योर्ड लोन पर नहीं पड़ेगा।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here