26.3 C
Raipur
Sunday, September 8, 2024

केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया: विष्णुदेव साय बोले- एक नई क्रांति आएगी और किसान समृद्ध होंगे… भूपेश ने कहा- बिहार-आंध्रप्रदेश को खजाना, छत्तीसगढ़ को झुनझुना…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है। केंद्रीय बजट की भाजपा नेता सराहना कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेसी इसे निराशाजनक बता रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दोनों ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर अपनी बातें रखी। साय ने बजट को ऐतिहासिक बताया तो भूपेश ने छत्तीसगढ़ को झुनझुना पकड़ाए जाने की बात कही है।

सीएम साय ने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट देश के संसद में प्रस्तुत हुआ है। हमारे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट को प्रस्तुत किया है। यह एक ऐतिहासिक बजट है। क्योंकि हमारा यह देश कृषि प्रधान देश है, इसलिए इस बजट में कृषि और रोजगार के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। छत्तीसगढ़ के लिए विशेष बात है कि कृषि के क्षेत्र में आज 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान इस बजट में किया गया है, जिससे निश्चित रूप से कृषि के साथ रोजगार के क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी और किसान भी समृद्ध होंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा- ‘चूँकि मोदी जी को अपनी सरकार बचानी है इसलिए बिहार और आंध्र प्रदेश का ज़िक्र बजट में बार बार हुआ। इन दो राज्यों के लिए खजाना खोल दिया गया, लेकिन शेष देश को उसके हाल पर छोड़ दिया गया। हिमाचल में आई आपदा के एक साल बाद राहत पैकेज की बात हुई, लेकिन कितनी राहत मिलेगी इसका विवरण तक नहीं। इस बजट में अन्य राज्यों की तरह ही #छत्तीसगढ़ को झुनझुना पकड़ा दिया गया। पर्ची मुख्यमंत्री को जवाब तो देना होगा। यह बजट आम लोगों को कोई राहत नहीं देने वाला है और न महंगाई से गरीबों को निजात दिला सकेगा। सबसे बड़ी बात यह कि वे भारत को विश्व शक्ति बनाने की करते हैं, लेकिन बजट में इसके लिए कोई प्रयास नहीं दिखता।’

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here