27.1 C
Raipur
Tuesday, December 3, 2024

छत्तीसगढ़ में एक और क्षेत्रीय पार्टी को मान्यता, 50 सीटों पर उतारने जा रही प्रत्याशी, कांग्रेस-भाजपा की बढ़ेगी टेंशन

रायपुर. न्यूजअप इंडिया। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को टक्कर देने सर्व आदिवासी समाज के नेतृत्व वाली ‘हमर राज पार्टी’ भी मैदान में उतरेगी। पार्टी की मान्यता को निर्वाचन आयोग दिल्ली से मुहर लग गई है। सर्व आदिवासी समाज के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने यह पार्टी बनाई है। रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के पदाधिकारियों और चुनाव में प्रत्याशी उतारने का ऐलान उन्होंने किया। पार्टी प्रमुख अरविंद नेताम ने बताया कि वह प्रदेश के 50 विधानसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेंगे। पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा जल्द की जाएगी।

अरविंद नेताम ने कहा कि ‘हमार राज पार्टी’ का भारतीय निर्वाचन आयोग में पंजीयन हो गया है। पार्टी का अध्यक्ष अकबर राम कोर्राम को बनाया गया है। कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावते, पार्टी के महासचिव विनोद नागवंशी और महेश रावटे कोषाध्यक्ष रहेंगे। हमर राज पार्टी सर्व आदिवासी समाज के अंदर ही रहेगी। पार्टी प्रमुख अरविंद नेताम ने कहा कि लंबे समय से सर्व आदिवासी समाज अपने समाज की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है। छत्तीसगढ़ में संवैधानिक प्रावधान के तहत आदिवासी समाज को 32% आरक्षण नहीं मिला है। हमारे समाज की प्रमुख मांगें थी, जिस पर भाजपा और कांग्रेस की दोनों ही सरकारों ने काम नहीं किया। आदिवासी हितों की रक्षा के लिए हमने नई पार्टी बनाई है।

बस्तर में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा
अरविंद नेताम ने कहा कि बस्तर संभाग की सभी 12 विधानसभा सीटों पर हमारे प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। अन्य समुदाय के लोग भी पार्टी में शामिल होंगे और उन्हें पार्टी से टिकट दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। अरविंद नेताम ने कहा कि पिछले 77 सालों से आदिवासियों का शोषण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में 20 वर्षों में सरकार ने आदिवासी समाज का वादा पूरा नहीं किया। लंबे समय तक आंदोलन कर हमने समाज की लड़ाई लड़ी। अब राजनीतिक रूप से बनाई गई ‘हमर राज पार्टी’ समाज हित में काम करेगी।

दूसरे समाज के लोग भी पार्टी टिकट से लड़ेंगे
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कहा कि सर्व आदिवासी समाज द्वारा पार्टी बनाने के ऐलान के बाद “हमर राज पार्टी” अब जोर-शोर से चुनावी मैदान में उतरेगी। पार्टी 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसमें बस्तर के पूरे 12 विधानसभा सीटों के साथ अन्य आदिवासी सीटों पर भी प्रत्याशी उतारे जाएंगे। प्रदेश के कई समाज प्रमुखों से बातचीत की गई है। उनके बीच के प्रत्याशी उतारे जाएंगे, जो सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले ही चुनाव लड़ेंगे। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के साथ छल किया है। इन पार्टियों को मकसद सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करना है। बता दें कि अरविंद नेताम ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर हमर राज पार्टी का गठन किया है। वे आदिवासी समाज के दिग्गज नेता हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here