27.1 C
Raipur
Tuesday, December 3, 2024

2024 चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल, प्रियंका गांधी के पास नहीं रहेगी UP, सचिन पायलट को बनाया छत्तीसगढ़ प्रभारी

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की करारी हार और लोकसभा चुनाव से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की जगह अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाया है। अब प्रियंका गांधी के पास किसी भी राज्य की जिम्मेदारी नहीं है। वहीं, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। पायलट को कुमारी सैलजा की जगह नियुक्त किया गया है। विधानसभा में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी के पूर्व विधायकों ने सैलजा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे।

कांग्रेस द्वारा जारी सूची में रमेश चेनिथल्ला को महाराष्ट्र और मोहन प्रकाश को बिहार का प्रभारी बनाया गया है। केसी वेणुगोपाल फिलहाल संगठन महासचिव बने रहेंगे। वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया गया है और रणदीप सिंह सुरजेवाला को कर्नाटक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, वरिष्ठ नेता जयराम रमेश को कम्युनिकेशन इंचार्ज के लिए महासचिव नियुक्त किया गया है, जबकि अजय माकन ऑल इंडिया कांग्रेस समेटी (AICC) के कोषाध्यक्ष बने रहेंगे। पार्टी ने 12 महासचिवों के साथ-साथ 11 राज्य प्रभारियों की भी नियुक्ति की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तत्काल प्रभाव से सभी लोगों को संगठनात्मक पद सौंप दिए हैं।

लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी बना रही रणनीति
हिन्दी पट्‌टी के तीन राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हार के बाद कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव किया गया है। 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है। ऐसे में संगठन को जमीनी स्तर से मजबूत करने की कवायद कांग्रेस कर रही है। संगठनात्मक पुनर्गठन के साथ-साथ कांग्रेस अपने आधार को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर कई कदम उठाने की योजना भी बना रही है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में से चार में चुनावी हार के बाद पार्टी में फेरबदल को मई 2024 से पहले होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी के पुनरुद्धार के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here