धमतरी. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नगर साहू समाज द्वारा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कांग्रेस-भाजपा दोनों पार्टी से साहू समाज से प्रत्याशी अधिकृत करने की मांग की है। साहू समाज को टिकट नहीं मिलने पर रणनीति तैयार कर निर्णय लेने की बात भी कही गई है। नगर साहू समाज आरक्षण की प्रक्रिया पूरे होते ही आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा-कांग्रेस सहित अलग-अलग राजनैतिक दल के लोग अपना दावेदारी पेश कर रहे हैं। हालांकि कोई भी पार्टी किसी एक दावेदार को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित करेगी।
धमतरी जिले के नगर पंचायत नगरी में अध्यक्ष पद आरक्षण में अनारक्षित मुक्त हुआ है। भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य राजनैतिक दलों से संभावित दावेदारों की लंबी लिस्ट तैयार है। किसी भी पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। वहीं साहू समाज ने नगरी के तमाम पदाधिकारियों सहित सामाजिकजनों ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी से अध्यक्ष और पार्षद पदों पर साहू समाज के दावेदारों को ही अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाने का आग्रह किया है।
भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टी से आग्रह
नगर साहू समाज के कोषाध्यक्ष सुरेश साहू ने कहा कि किसी भी पार्टी द्वारा यदि साहू समाज के दावेदारों को अधिकृत प्रत्याशी नहीं बनाया तो समाज आगे के लिए रणनीति बनाएगी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत नगरी क्षेत्र में साहू समाज की बाहुलता है। नगर साहू समाज नगरी की तरफ से प्रेस नोट भी जारी किया गया है, जिसमें लिखा है कि नगर साहू समाज नगरी की सामाजिक बैठक मां कर्मा भवन नगरी में सामाजिक संगठन और सामाजिक प्रक्रिया के तहत आहूत किया गया है।