25.1 C
Raipur
Tuesday, February 11, 2025

जांजगीर-चांपा में 78 लाख रुपये की लूट, शराब दुकानों से कैश कलेक्शन करने निकली थी टीम, गार्ड को गोली मारकर पैसे ले गए बदमाश…

जांजगीर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में नकाबपोश 2 बदमाशों ने एक गार्ड को गोली मारकर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घायल गार्ड को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। बदमाश घटना को अंजाम देकर 78 लाख रुपये लेकर फरार हो गए हैं। शराब दुकान में रुपये कलेक्शन के लिए अन्य लोगों के साथ गार्ड पहुंचा था। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लूट की यह घटना खोखरा गांव की शराब दुकान का है।

मिली जानकारी के अनुसार लूट की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खोखरा में स्थित देशी शराब दुकान के पास शाम के समय हुई है। कलेक्शन टीम ने क्षेत्र की अलग-अलग शराब दुकानों से लगभग 78 लाख रुपये इकट्ठा किया था। जब टीम खोखरा शराब दुकान से कैश लेने पहुंची, तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां आ धमके। बदमाशों ने कट्टानुमा हथियार से फायरिंग कर दी, जिससे गार्ड के पैर में गोली लग गई। गार्ड मौके पर ही गिर पड़ा और बदमाश वैन में रखे कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए। खून से लथपथ गार्ड को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने जिलेभर में नाकेबंदी करवाई। कई स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट लगाए हैं। पुलिस की टीमें आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही हैं, ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके। प्राथमिक जांच में पता चला है कि बदमाशों ने कट्टानुमा हथियार का इस्तेमाल किया है। इस लूट की वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

जांजगीर चांपा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस वारदात के बाद शराब दुकानों से कैश कलेक्शन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल आरोपियों का अभी तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here