रायपुर.न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। केंद्रीय एजेंसियों और पुलिस विभाग द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है। जांच के दौरान प्रदेश भर में करोड़ों रुपये की सामान और नकदी बरामद हो चुकी है। शनिवार को रायपुर में कारोबारी हेमंत मेघानी निवासी पुरानी बस्ती से 34 लाख 67 हजार रुपये जब्त किए गए। रायपुर पुलिस पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी है। रुपये से संबंधित कोई जानकारी व्यापारी नहीं दे पाया। इसके अलावा पुलिस ने कोरबा, धमतरी, महासमुंद में भी नकदी और गहने जब्त किए हैं।
रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से मिली जानकारी के मुताबिक थाना आजाद चौक क्षेत्र के तेलघानी नाका स्थित नेमीचंद गली के पास एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दोपहिया वाहन में एक व्यक्ति बैग लेकर जा रहा था। रोककर पूछताछ और जांच करने पर बैग में नकद रकम मिला। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम हेमंत मेघानी निवासी लाखेनगर पुरानी बस्ती रायपुर का होना बताया। नकदी रकम के संबंध में पूछताछ करने पर वह पुलिस को गुमराह करता रहा। टीम के सदस्यों द्वारा हेमंत मेघानी के पास रखें नकदी रकम 34 लाख 67 हजार रुपये को जब्त कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई है।
कोरबा-धमतरी में कैश, महासमुंद में गहने जब्त
कोरबा जिले के दीपका पुलिस ने बाइक सवार श्रवण कुमार सिंह (37 वर्ष) निवासी धरमपुर, थाना कुसमुंडा से 3.70 लाख रुपये बरामद किए हैं। वहीं धमतरी जिले के ओडिशा सीमा स्थित बोराई नाके पर वाहनों की जांच के दौरान ओडिशा की ओर से आ रहे एक वाहन से 10 लाख रुपये जब्त किया गया है। ओडिशा के रायगढ़ा निवासी सुब्रत मंडल को हिरासत में लिया गया है। वहीं महासमुंद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर ग्राम साल्हेतराई के पास बसना पुलिस ने एक बोलेरो से 16,75,776 रुपये के गहने और 35 हजार रुपये नकद जब्त किया है। पुलिस इस मामले में ग्राम मोंहदा के कुंजराम राणा, टिकेश्वर साहू और ईश्वर पटेल से पूछताछ कर रही है।