27.1 C
Raipur
Tuesday, December 3, 2024

‘देश बेच दिया, तेल-रेल भी बेच दी और खरीदा सिर्फ मीडिया’ CM भगवंत बोले- हम भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी देते हैं

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भाजपा-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत की राजनीति में पहले मेनिफेस्टो जारी करते थे। जनता को पता ही नही होता था मेनिफेस्टो क्या हैं? राजनीतिक पार्टियां मेनिफेस्टो में झूठ बोलती थीं, लेकिन आम आदमी पार्टी नई सोच लेकर आई। हम मेनिफेस्टो जारी नही करेंगे, हम वादे नहीं करेंगे बल्कि हम गारंटी देंगे। दिल्ली और पंजाब के विकास कामों का उदाहरण आपके सामने है। मान ने कहा कि सारा देश बेच दिया, तेल बेच दी, रेल बेच दी, भेल बेच दिया और खरीदा क्या सिर्फ मीडिया…।

सीएम भगवंत मान ने कहा छत्तीसगढ़ से कह रहा हूं हम जो कहते है वो करते हैं। हम जुमले नहीं बनाते, ये हमारा काम नहीं है। हमने पंजाब में विधायकों को पेंशन बंद कर दी। पूर्व विधायकों को पेंशन लाखों मिलती थी। मान ने कहा कि हम जो कहते हैं वो करते हैं। जुमलों वालों की फैक्ट्री भाजपा के पास है। हम पंजाब में जो गारंटी नहीं दिए उसे भी पूरे कर दिए। विधानसभा में पहले ही दिन एक्ट लेकर आए। सेवा की कोई पेंशन नहीं होती, और विधायकों की पेंशन बंद कर दिया। उससे हमारे लाखो रुपये बचे। उसके बाद हमने भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया।

कोई बाबू पैसे मांगे बस फोन कर देना
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि AAP की सबसे बड़ी पहचान शिक्षा की गारंटी है। स्वास्थ्य की गारंटी है। कुछ महीनों में ही कई मोहल्ले क्लीनिक खोल दिए। तीर्थयात्रा की गारंटी है। जहां भी जाना है तीर्थ करने दिल्ली और पंजाब की सरकार भेजेगी। दिल्ली में यह गारंटी पूरी कर चुके हैं। अब हम भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी देंगे। पंजाब में हमनें नंबर जारी किया है। कोई बाबू पैसे मांगे तो नम्बर में कॉल कर देना। शहीद सम्मान गारंटी में 1 करोड़ देते हैं। कोई शहीद होता है तो मुख्यमंत्री खुद चेक लेकर जाते हैं। हमारी पार्टी जो करती है उसे पूरा करके दिखाती है।

हमने फ्री बिजली दी तो वह रेवड़ी हो गई
सीएम भगवंत मान ने अपने भाषण में कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हमने फ्री बिजली दी तो वो फ्री की रेवड़ी हो गई तो मोदी जी बताएं 15 लाख वाला पापड़ कहां है। कालेधन की बात पर उनकी कलम रुक जाती है। अब तो सवाल उठने लगा है कि चाय बनाना आता भी है कि नहीं…। सारा देश बेच दिया, तेल बेच दी, रेल बेच दी, भेल बेच दिया लेकिन खरीदा क्या सिर्फ मीडिया…। हमने शिक्षा की गारंटी दी। हमारे नेताओं ने बड़े-बड़े नेताओं को हराया। पंजाब में 660 मोहल्ला क्लीनिक खोले और अब हम भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी देते हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here