27.1 C
Raipur
Tuesday, December 3, 2024

SP ने अपने ही विभाग के पुलिस कर्मियों को पकड़ने 10-10 हजार का इनाम घोषित किया, सट्टेबाजों से SI और दो आरक्षक ने वसूले थे 23 लाख

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दतिया के सट्टेबाजों से रुपये वसूलने वाले एसआई मुकुल यादव, क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक राहुल यादव और आरक्षक विकास तोमर पर पुलिस ने 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। तीनों आरोपी कहां हैं, पुलिस को पांच दिन बाद भी सुराग नहीं है। वसूलीकांड की जांच के लिए पुलिस ने एसआइटी की टीम गठित कर दी है। 23 लाख रुपये को छिपाने में इस्तेमाल बैंक खातों की संख्या 12 सामने आ चुकी हैं। इन खातों में 40 लाख रुपये रखे हुए हैं, जिसे पुलिस ने होल्ड करवा दिया है। पुलिस की टीम राजस्थान और गुजरात रवाना की गई हैं। वहीं कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने इनाम घोषित करती है, लेकिन एसपी ने अपने ही विभाग के रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार करने इनाम की घोषणा की है।

दरअसल, सिरोल थाना क्षेत्र के एमके सिटी के फ्लैट में बीते शनिवार की देर रात क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सट्टेबाजों से डरा धमकाकर गन प्वाइंट पर गोला का मंदिर थाना में पदस्थ एसआई मुकुल यादव, क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक राहुल यादव और आरक्षक विकास तोमर ने 23 लाख 15 हजार वसूलने के बाद अपने बैंक खातों में रुपये डलवाए थे। सिरोल थाना पुलिस ने एमके सिटी से 15 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर 31 मोबाइल, 2 लैपटॉप और 2 करोड़ का हिसाब किताब जब्त किया था। तब पता चला था कि तीन पुलिस कर्मियों ने सट्टेबाजों से 23 लाख रुपये वसूल किए हैं। इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को लगी तब जांच में साबित हो गया तीनों पुलिस कर्मियों ने रुपये वसूल किए है। उससे पहले ही इस बात की भनक पुलिसकर्मियों को लगी तो वह अंडर ग्राउंड हो गए।

12 खातों को होल्ड कराया, जांच करने SIT गठित
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने जगह-जगह छापे मार रही है, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने 5 दिन बाद एसआई मुकुल यादव, प्रधान आरक्षक राहुल यादव और आरक्षक विकास तोमर को पकड़ने के लिए उन पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। जांच में यह भी पता चला है जिन जिन बैंक खातों में वसूली का पैसा भेजा गया है, उनकी संख्या 12 है। इसके साथ ही वसूली कांड की जांच के लिए सीएसपी हिना खान के निर्देशन में एसआइटी टीम गठित कर फरार तीनों पुलिस कर्मियों की तलाश ओर तेज कर दी है।

12 खातों में 40 लाख रुपये मिले, होल्ड कराया गया
ग्वालियर के एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि सट्टेबाजों से रुपये वसूलने वाले एसआई मुकुल यादव, क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक राहुल यादव और आरक्षक विकास तोमर पर अब 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। वसूलीकांड की जांच के लिए एसआइटी की टीम गठित की गई है। 23 लाख रुपये को छिपाने में इस्तेमाल बैंक खातों की संख्या 12 सामने आ चुकी हैं। इन खातों में लगभग 40 लाख रुपये के आसपास ट्रांसफर किए गए हैं, उसे होल्ड करवा दिया है। इन खातों में रकम क्यों पहुंचाया गया, इसकी जांच की जा रही है। एकाउंट होल्डर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। कुछ संदिग्ध लोगों को हमने उठाया है। पुलिस की कार्रवाई जारी है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here