37.6 C
Raipur
Friday, March 14, 2025

टीम इंडिया की वनडे में सबसे बड़ी जीत, पाकिस्तान को 228 रनों से हराया, कोहली-राहुल के बाद कुलदीप ने किया कमाल

IND vs PAK नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को अपने पहले सुपर 4 मुकाबले में 228 रनों से जीत हासिल कर ली है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 356 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 128 रन बना पाई। इस मैच में पहले विराट कोहली और केएल राहुल के बल्ले से शानदार सेंचुरी आईं, जिसके बाद कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी को समेट दिया।

बता दें कि ये पाकिस्तान के खिलाफ रनों के मामले में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके। बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान के 8 विकेट गिरते ही मुकाबला खत्म हो गया, क्योंकि नसीम शाह और हारिस रऊफ मैदान पर आने के लिए फिट नहीं थे। कुलदीप यादव के अलावा टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here