27.1 C
Raipur
Tuesday, December 3, 2024

बस्तर में माओवादियों का आतंकः चार ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी का आरोप, चुनाव कर्मियों को भी दी ये चेतावनी

जगदलपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले नक्सलियों ने बस्तर संभाग में जमकर उत्पात मचाया है। कांकेर जिले में तीन और बीजापुर में एक ग्रामीण को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची है। प्रभावित इलाकों में फोर्स के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। नक्सलियों के चुनावी बहिष्कार को देखते हुए संवेदनशील इलाके और राज्य की सीमावर्ती इलाकों में फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले नक्सलियों ने ग्रामीणों को घर से उठाकर लिया था। गुरुवार की सुबह मुरखोंडी गांव के पास तीनों का शव मिला है। माओवादियों की इस हरकत से इलाके में दहशत है। मारे गए ग्रामीणों में कुल्ले कतलामी (35 वर्ष), मनोज कोवाची (22 वर्ष) और डुग्गे कोवाची (27 वर्ष) बताया गया है। सभी मृतक मोरखंडी, तहसील-पखांजूर, जिला कांकेर के निवासी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नक्सलियों ने ग्रामीण को गला घोंटकर मारा
इधर बीजापुर जिले में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात बीजापुर जिले के ग्राम गलगम निवासी मुचाकी लिंगा पिता मल्ला की अज्ञात माओवादियों ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को नड़पल्ली एवं गलगम के बीच रोड किनारे फेंका दिया गया। माओवादियों ने ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए वारदात को अंजाम दिया है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। नक्सल इलाके में फोर्स की सर्चिंग अभियान को बढ़ाया गया है। वहीं पुलिस को एंबुश में फंसाने नक्सली ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं। फोर्स को अलर्ट रहने कहा गया है।

चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं माओवादी
बता दें कि बस्तर संभाग के कांकेर जिले में 2 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा थी। मोदी की सभा से पहले नक्सलियों ने दहशत फैलान की कोशिश की है। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर नक्सलियों ने फरमान जारी किया है कि चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी गांव से दूरी बनाकर रखें, चुनाव में सहयोग ना करें। ऐसा नहीं करने पर नक्सलियों ने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। इस बार कई मतदान केंद्र गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर बनाए गए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here