राजनांदगांव. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत लगा दी है। भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों की सभाएं हो रही है। रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजनांदगांव में आयोजित जनसभा में पार्टी की दो बड़ी घोषणाओं का ऐलान किया। पहला डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब वर्ग को अब 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक का मुफ्त इलाज और अन्य लोगों को 50 हजार से बढ़ाकर अब 5 लाख तक का मुफ्त इलाज और दूसरा भूमिहीन मजदूर को मिलने वाली 7 हजार रुपये की राशि 10 हजार रुपये करना शामिल है।
राहुल गांधी ने कहा कि पांच साल पहले हमने छत्तीसगढ़ की जनता से तीन-चार बड़े वायदे किए थे। सबसे बड़ा वायदा किसानों का कर्जा माफ होगा। एक सरकार आएगी, किसानों की रक्षा करेगी। किसानों और मजदूरों की आवाज सुनेगी, और उनको सुनकर सरकार चलाएगी। हमने यह भी कहा था कि किसानों को धान का 2500 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा। हमने 15-20 बातें नहीं बोली थी, 4-5 बातें बोली थी, जिसे हमने करके दिखाया। किसानों का कर्जा माफ किए और बिजली बिल भी हाफ कर दिया। किसानों से पूरी धान की खरीदी भूपेश बघेल सरकार ने की।
‘धान का मूल्य 3000 रुपये तक ले जाएंगे‘
राहुल गांधी ने कहा कि हमने किसानों से 2500 रुपये प्रति क्विंटल रुपये देने का वादा किया था, लेकिन आज 2640 रुपये प्रति क्विटंल मिल रहा है। आने वाले समय में धान को तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल तक ले जाएंगे। हम किसानों के दिल की आवाज को समझ जाते हैं, सुन लेते हैं। आज सुबह मैंने और भूपेश बघेल जी ने किसानों से, मजदूरों से बातचीत की। सारे के सारे किसानों ने कहा कि जो सरकार ने पिछले पांच सालों में किया है, वह किसी भी सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि पिछले बार हमने कर्जा माफी का वादा किया था, वो वादा हमने पूरा किया।
‘मोदी ने अमीरों का 14 लाख करोड़ माफ किया‘
राहुल गांधी ने कहा कि इस बार भी कर्ज माफी का वादा कर रहे हैं और इस बार भी कर्ज माफ कर देंगे। हम चाहते हैं कि किसान, मजदू, छोटे व्यापारी और मजबूत हो। देखिए दो तरह की सरकार होती है, एक सरकार होती है, जो गरीबों के लिए काम करती है, किसानों की, मजदूरों की, बेरोजगार युवाओं की मदद करती है और पूरी की पूरी शक्ति उनकी मदद में लगा देती है। दूसरे तरीके की सरकार अरबपतियों के लिए काम करती है। 14 लाख करोड़ रुपये मोदी सरकार ने अडानी जैसे लोगों के कर्ज माफ किए। भाजपा की किसी भी राज्य सरकार ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया।