23.1 C
Raipur
Monday, December 2, 2024

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में कुल 78 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा और सबसे कम इस विधानसभा में पड़े मत

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 20 सीटों पर हुए मतदान का आंकड़ा निर्वाचन आयोग ने जारी किया है। 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 78 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 84.65 प्रतिशत और बीजापुर में सबसे कम 48.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। बस्तर संभाग के 12 विधानसभा और राजनांदगांव लोकसभा के 8 सीटों पर पहले चरण का मतदान हुआ है। अब दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है।

छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने पहले चरण के मतदान की जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी समस्या की वजह से 62 कंट्रोल यूनिट और 123 वीवीपेट बदले गए हैं। बैलेट बॉक्स जमा कर घर लौटते वक्त मतदान कर्मी हादसे का शिकार हुए। वहीं चुनाव के दौरान कुल 3 स्थानों पर नक्सल वारदात हुई है। पहले चरण में कुछ विधानसभा में सुबह 7 से 3 और कुछ में सुबह 8 से 5 बजे तक वोटिंग का समय था। 2018 के विधानसभा चुनाव में भी बीजापुर विधानसभा चुनाव में सबसे कम मतदान हुआ था।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि प्रथम चरण में निर्वाचन संपन्न कराने के लिए 21 हजार 216 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। साथ ही 4 हजार 204 कर्मचारियों को रिजर्व रखा गया था। दुर्गम और संवेदनशील क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में कुल 156 मतदान दलों को हेलीकाप्टर के माध्यम से भेजा गया था। सभी मतदान दलों की सुरक्षित वापसी हो गई है। मतदान दलों के अलावा 719 सेक्टर ऑफिसर लगाए गए थे। मतदान के दौरान तकनीकी समस्याओं के कारण कुल 62 बीयू, 54 सीयू और 123 वीवीपैट बदले गए हैं।

विधानसभा में वोटिंग की स्थिति

  • पंडरिया – 75.27 प्रतिशत
  • कवर्धा – 81.24 प्रतिशत
  • खैरागढ़ – 82.67 प्रतिशत
  • डोंगरगढ़ – 81.93 प्रतिशत
  • राजनांदगांव – 79.12 प्रतिशत
  • डोगरगांव – 84.1 प्रतिशत
  • खुज्जी – 82.43 प्रतिशत
  • मोहला-मानपुर -79.38 प्रतिशत
  • अंतागढ़ – 79.79 प्रतिशत
  • भानुप्रतापपुर – 81 प्रतिशत
  • कांकेर – 81.14 प्रतिशत
  • केशकाल – 81.89 प्रतिशत
  • कोण्डगांव – 82.37 प्रतिशत
  • नारायणपुर – 75.06 प्रतिशत
  • बस्तर – 84.67 प्रतिशत
  • जगदलपुर – 78.47 प्रतिशत
  • चित्रकोट – 81.76 प्रतिशत
  • दंतेवाड़ा – 69.88 प्रतिशत
  • बीजापुर – 48.37 प्रतिशत
  • कोंटा – 63.14 प्रतिशत
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here