38.1 C
Raipur
Saturday, March 15, 2025

छत्तीसगढ़ में 2 IAS, 6 IPS का तबादला, राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अफसरों का भी ट्रांसफर, जानिए किसे कहां जिम्मेदारी दी गई

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) संवर्ग के दो और अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। एक को दंतेवाड़ा से बालोद भेजा गया है, वहीं दूसरे को सूरजपुर से सुकमा जिला भेजा गया है। ये दोनों अधिकारी 2016 और 2021 बैच के अफसर हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक 2016 बैच के अफसर संजय कन्नौजे को अपर कलेक्टर दंतेवाड़ा से हटाकर जिला पंचायत CEO बनाकर बालोद बनाया गया है। वहीं सूरजपुर के अनुविभागीय अधिकारी लक्ष्मण तिवारी को सुकमा जिले में जिला पंचायत CEO बनाकर अनुविभागीय अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अफसरों का भी तबादला आदेश जारी किया है।

इधर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) संवर्ग के 6 अफसरों का नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। परविक्षा अवधि पूरा करने के बाद गृह विभाग ने यह पदोन्नति आदेश जारी किया गया है। गृह विभाग के आदेश के मुताबिक निखिल अशोक कुमार ASP सुकमा, रॉबिन्सन गुरिया को ASP नारायणपुर, राजनाला स्म्रुतिक को ASP दंतेवाड़ा, संदीप कुमार पटेल को एसडीओपी-ASP भानुप्रतापपुर, विकास कुमार को ASP कबीरधाम और मयंक गुर्जर को ASP मोहला-मानपुर, अंबागढ़-चौकी पदस्थ किया गया है। एक आईपीएस 2019 और 5 आईपीएस 2020 बैच के हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here