रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद से तबादलों का दौर चल रहा है। पहले आईएएस-आईपीएस फिर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला किया। सोमनवार को पुलिस विभाग में एक बार फिर थोक में तबादला हुआ है। 3 आईपीएस, एक ASP और राज्य पुलिस सेवा के 32 अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी किया गया है।
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अफसर अजातशत्रु बहादुर सिंह को नई पोस्टिंग मिली है। राज्य सरकार ने उन्हें निदेशक ट्रेनिंग ऑपरेशन, अग्निशमन, आपातकालीन सेवाएं, नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा बनाया गया है। 2011 बैच के आईपीएस अजातशत्रु बहादुर अभी एटीएस में एसपी हैं। वहीं यशपाल सिंह को मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी का एसपी बनाया गया है। वहीं रत्ना सिंह को मानपुर-मोहला एसपी से पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है।





