रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार देर शाम ACB और EOW की पूरी टीम बदल दी है। अब IPS गोवर्धन राम और टीआर कोशिमा के साथ राज्य पुलिस सेवा के 8 अफसरों और 15 पुलिस निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं पिछली टीम में शामिल DIG प्रखर पांडेय और SP पंकज चंद्रा सहित सभी को पुलिस मुख्यालय ट्रांसफर कर दिया गया है। जल्द ही उनके पोस्टिंग ऑर्डर जारी होंगे। इनमें से कई अफसरों को कांग्रेस सरकार में पोस्टिंग मिली थी।
बताया जा रहा है कि ACB में भेजी गई नई टीम में ज्यादातर अफसर रायपुर IG अमरेश मिश्रा के साथ काम कर चुके हैं। ऐसी चर्चा है कि उन्हें EOW की जिम्मेदारी दी जा सकती है। उनके साथ IPS शिवराम प्रसाद कल्लूरी का नाम भी चर्चा में है। सामान्य प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की नई टीम में 25 अफसरों को शामिल किया गया है। इनकी सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग ने गृह विभाग से प्रतिनियुक्ति पर ली है। इन अफसरों में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल हैं।
IPS अफसरों में गोवर्धन राम और टीआर कोशिमा को लिया गया है। यह टीम एंटी करप्शन ब्यूरो और राज्य आर्थिक अपराध अन्वेशन ब्यूरो के रूप में काम करेगी। इस टीम में राज्य पुलिस सेवा के चंद्रेश ठाकुर, पुप्लेश पात्रे, लोकेश कुमार देवांगन, प्रशांत खांडे, राहुल शर्मा, राजेश चौधरी, यदुमणि सिदार और सुरेश कुमार ध्रुव को लिया गया है। इनके अलावा निरीक्षकों में बृजेश कुशवाहा, संतराम सोनी, वीरेंद्र कुमार चंद्रा, विजय कुमार यादव, उमेंद्र कुमार टंडन, मुकेश यादव, प्रशांत गढ़पाले, भरतलाल बरेठ, अनिल कुमार ठाकुर, तोप सिंह नवरंग, हेमलता नेताम, मुकेश कुमार सोम, संदीप कुमार टंडन, पौरूष कुमार पुर्रे और सौरभ कुमार द्विवेदी शामिल हैं।