भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक आदिवासी युवक की पिटाई के बाद भारी बवाल मच गया। आदिवासी नेताओं के साथ लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। सड़क पर जाम लगाकार धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी भी करने लगे। आदिवासी नेताओं की मांग थी कि फरियादी युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है और पुलिस ने सामान्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी पर एट्रोसिटी एक्ट और 307 का मामला दर्ज कर जल्द गिरफ्तार किया जाए। आक्रोशित लोग आरोपी की दुकान में घुस गए और सामान बाहर निकालकर आग लगा दिया। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा के ब्लॉक चाँद में शुक्रवार शाम थाना क्षेत्र के आदिवासी युवक विनय कवरेती अपने दोस्तों के साथ बाइक में पेट्रोल डलवाकर लौट रहा था। इस दौरान मामूली कहासुनी में दीपेश सोनी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर विनय की जमकर पिटाई कर दी। विनय की शिकायत पर थाना चांद में प्राथमिकी दर्ज की गई है। विनय को मुलाहिजा के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। शनिवार की शाम आदिवासी युवक के साथ मारपीट का मामला गरमा गया है और आदिवासी समाज से जुड़े नेताओं थाने का घेराव कर दिया। जमकर हंगामा मचाते हुए गंभीर धाराओं में FIR दर्ज करने की मांग को लेकर आदिवासी समूह ने चांद के बाजार चौक के मुख्य सड़क पर जाम कर दिया।
पुलिस CCTV फुटेज और वीडियो खंगाल रही
एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि आदिवासी युवक विनय के साथ हुई मारपीट को लेकर केस दर्ज किया गया है। घटना के विरोध में पीड़ित युवक के साथ लोग इकट्ठा हुए थे। वे मांग कर रहे थे कि इसमें और भी गंभीर धाराओं को बढ़ाया जाए। फरियादी का मेडिकल कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही धाराओं को लगाया जाएगा। दुकान में आगजनी और वाहनों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने वालों की पहचान CCTV फुटेज और वीडियो से की जा रही है। जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है उन पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। मामले की जांच की जा रही है।