26.1 C
Raipur
Tuesday, February 11, 2025

UPSC ने जारी किया सिविल सेवा परीक्षा-2025 का नोटिफिकेशन, यहां देखें पूरा डिटेल्स…

NEW DELHI NEWS. संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2025 है। वहीं आधिकारिक वेबसाइट http://upsc.gov.in पर जाकर आवेदन फार्म भर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए वन टाइम रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
फोन नंबर, मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
अब फाॅर्म भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आवेदन फीस जमा करें और सबमिट करें।

UPSC सीएसई 2025 प्रारंभिक परीक्षा डेट
UPSC सिविल सेवा 2025 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर पेन-पेपर मोड में 25 मई 2025 को किया जाएगा। इसमें सफल कैंडिडेट मेन्स एग्जाम देंगे और मुख्य परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त से किया जा सकता है। पिछले साल प्रारंभिक परीक्षा 26 मई को और मुख्य परीक्षा 20 सितंबर को आयोजित की गई थी।

कितनी बार दे सकते हैं परीक्षा?
यूपीएससी सिविल सेवा में जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट 6 बार शामिल हो सकते हैं। वहीं ओबीसी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को एग्जाम में शामिल होने के लिए 9 अटेंप्ट मिलते हैं। एससी और एसटी श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए कोई अटेंप्ट लिमिट नही है। अधिक जानकारी के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here