15.9 C
Raipur
Sunday, November 24, 2024

राहुल गांधी ने सवाल क्या पूछ लिया BJP के लोग उनकी संसद सदस्यता खत्म करने और बंगला खाली कराने में लग गएः भूपेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अब लोकतंत्र के सबसे बड़े मंच पर राहुल गांधी की आवाज बुलंद होगी। देश के लोग उन्हें सुनना चाहते हैं। मोदी सरकार ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म कराने और उनका बंगला खाली कराने में तत्परता दिखाई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वैसी तत्परता लोकसभा सचिवालय ने नहीं दिखाई। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल क्या पूछ लिया भाजपा के लोगों ने उन्हें फंसाने ताकत झोंक दिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल हो चुकी है। यह लोकतंत्र की जीत है। देश के सबसे बड़े मंच पर राहुल गांधी अपनी बात रख सकेंगे। देश की जनता उन्हें सुनना चाहती है। राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार से सवाल क्या पूछ लिया पूरी सरकार और भाजपा के लोगों ने उनकी सदस्यता समाप्त करने ताकत झोंक दी थी। गुजरात के सभी मामलों से लेकर बंगला खाली कराने और सदस्यता खत्म कराने तक के हथकंडे अपनाए गए। राहुल गांधी देश के लोगों को जोड़ रहे हैं और ये लोग सिर्फ नफरत फैलाने में लगे हैं।

राहुल गांधी से डरी हुई है भाजपा
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आखिर भाजपा एक व्यक्ति से इतनी डरी हुई क्यों है? उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा रहे हैं वहीं दूसरी ओर लगातार छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द किया जा रहा है। ट्रेनें विलंब से चल रही है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। रेलवे में कोई घटना होती है तो रेल मंत्री जाते हैं और उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचते हैं। ट्रेन नियमित और सही समय पर चले इसके लिए मैंने पीएम पत्र भी लिखा है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here