27.1 C
Raipur
Tuesday, February 18, 2025

विष्णुदेव कैबिनेट में किस मंत्री को मिलेगा कौन सा विभाग, सोशल मीडिया में वायरल हो रही सूची, आप भी जानिए…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
राजभवन में शपथ ग्रहण के बाद विष्णुदेव साय कैबिनेट के सदस्यों की मंत्रालय में अनौपचारिक बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा सहित आज शपथ लेने वाले सभी मंत्री शामिल हुए। बैठक में सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को बधाई दी। बैठक के बाद भाजपा के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बीच सुशासन दिवस, धान खरीदी और कुछ मुद्दों पर अनौपचारिक चर्चा हुई है।

बता दें कि शुक्रवार को साय कैबिनेट का विस्तार हुआ, जिसमें 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। शपथग्रहण के साथ ऐसी चर्चा थी कि आज ही विभागों का बंटवारा हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शपथ ग्रहण के बाद कैबिनेट की मीटिंग रखी गई थी। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई है। विभागों के बंटवारे को लेकर अभी चर्चा नहीं हुई है। सीएम व मंत्रियों के बीच सुशासन दिवस, धान खरीदी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है। इधर, विभागों के बंटवारे को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। इस बीच सोशल मीडिया में एक सूची वायरल हो रही है, जिसमें विभाग बांटे गए हैं।

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – वित्त, खनिज, जनसंपर्क मामले
  • उप मुख्यमंत्री अरुण साव – गृह विभाग
  • उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा – पंचायत विभाग
  • बृजमोहन अग्रवाल – लोक निर्माण विभाग/ परिवहन विभाग
  • केदार कश्यप – आदिम जाति कल्याण विभाग/ वन विभाग
  • लक्ष्मी राजवाड़े – महिला एवं बाल विकास विभाग
  • राम विचार नेताम – जल संसाधन, ग्रामीण विकास विभाग
  • ओपी चौधरी – स्वास्थ्य विभाग/उच्च शिक्षा विभाग
  • लखन लाल देवांगन – स्कूल शिक्षा विभाग
  • श्याम बिहारी जायसवाल – नगरीय प्रशासन
  • दयाल दास बघेल – वाणिज्य एवं उद्योग
  • टंकराम वर्मा – कृषि विभाग
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here