रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के गृह (पुलिस) विभाग ने 31 पुलिसकर्मियों को पदोन्नति दी गई है। 31 इंस्पेक्टर को DSP बनाया गया है। गृह विभाग ने आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले से बड़ी संख्या में अफसरों को प्रमोशन दिया है। पुलिस द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, पुलिस निरीक्षकों को डीएसपी और सहायक सेनानी के पद पर पदोन्नति दी गई है। बता दें कि, विभागीय पदोन्नति समिति की 4 सितंबर को बैठक हुई थी, जिसमें अधिकारियों के प्रमोशन को हरी झंडी दी गई थी।
गृह विभाग के जारी आदेश में लिखा है कि राज्य शासन द्वारा दिनांक 4.9.2023 को आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में समिति द्वारा की गई अनुशंसा के परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित निरीक्षक/कंपनी कमांडर/ निरीक्षक (रेडियो)/ रक्षित निरीक्षक को उप पुलिस अधीक्षक/ सहायक सेनानी) के पद पर वेतन बैंड रूपये 15600- 39100 ग्रेड वेतन रूपये (वेतन मेट्रिक्स- 12 रूपये 15600 – 177500) में कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से पदोन्नति करता है।