29.1 C
Raipur
Thursday, November 14, 2024

छत्तीसगढ़ में 44% मतदाता विधायकों से नाराज, चुनावी राज्यों में मुख्यमंत्री को लेकर क्या कहते हैं वोटर…?

Assembly Elections 2023: नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा चुनाव का सामना करने वाले मुख्यमंत्रियों में सबसे लोकप्रिय हैं। आईएएनएस सीवोटर एंगर इंडेक्स के अनुसार, चुनावी राज्यों में बघेल को सबसे कम गुस्से का सामना करना पड़ता है। इसका मतलब यह है कि बघेल चुनावी राज्यों में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं। राज्य स्तर के शासन से नाराज हर 100 मतदाताओं में से बघेल से नाराज लोगों की संख्या सबसे कम 25.4 प्रतिशत है।

आईएएनएस सीवोटर एंगर इंडेक्स के अनुसार सबसे ज्यादा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के प्रति 50.2 प्रतिशत लोग गुस्से में हैं। उनके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 49.2 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी का स्कोर 35.1 प्रतिशत है, जबकि मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान का स्कोर 27 प्रतिशत है। मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा का स्कोर 37.1 प्रतिशत है।

आईएएनएस सीवोटर एंगर इंडेक्स के अनुसार, जिन छह राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, उनमें तेलंगाना, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश की सरकारों के खिलाफ लोगों का गुस्सा सबसे ज्यादा है, जबकि मतदाता तेलंगाना और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों से सबसे ज्यादा नाराज हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में तेलंगाना में मौजूदा विधायकों को मतदाताओं के सबसे कम गुस्से का सामना करना पड़ेगा।

तेलंगाना और राजस्थान के सीएम को मौजूदा विधायकों की तुलना में बहुत अधिक क्रोध सूचकांक स्कोर का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ में 44 प्रतिशत मतदाता मौजूदा विधायकों से नाराज हैं। तेलंगाना में केवल 27.6 और राजस्थान में केवल 28.3 प्रतिशत मतदाता मौजूदा विधायकों से नाराज हैं। आंध्र में 44.9, मिजोरम में 41.2 और मध्य प्रदेश में 40.4 प्रतिशत मतदाता मौजूदा विधायकों से बेहद नाराज हैं।

(डिस्क्लेमरः आईएएनएस सीवोटर एंगर इंडेक्स की सर्वे रिपोर्ट है।)

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here