रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है। आरोप-प्रत्यारोप के साथ एक-दूसरे पर तीखे सवाल भी दागे जा रहे हैं। इस बीच भाजपा के महामंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान आया है, उन्होंने कहा कि वे सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं, लेकिन शर्त यह है कि चुनाव लड़ना है या नहीं यह मेरा संगठन तय करेगा। दरअसल, मुख्यमंत्री ने उन्हें विधायक रामकुमार के खिलाफ चुनाव लड़ने पर दाल-आटे का भाव पता चलने की बात कही थी।
बता दें कि बीते दिन चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का नोटों की गड्डी के साथ वीडियो वायरल हुआ था, इस मामले को ओपी चौधरी ने खूब उठाया और राज्य सरकार से इन पैसों की जांच CBI से कराने की मांग की। जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि नोटों के लेन-देन का आरोप किसी ने नहीं लगाया, ओपी चौधरी ऐसे आरोप लगाते रहते हैं। सीएम ने कहा था कि MLA रामकुमार यादव के खिलाफ चुनाव लड़ लें तो उन्हें आटे दाल का भाव पता चल जाएगा।
‘फॉर्म-B में नाम काटकर तो लिख नहीं सकता’
ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा- ‘आदरणीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी! जहाँ तक चुनाव लड़ने की बात है, मैं आपके विधायक क्या, आपके विरुद्ध भी चुनाव लड़ने को तैयार हूं। लेकिन मैं तो एक अनुशासित पार्टी का एक अनुशासित कार्यकर्ता हूं, जो फॉर्म-B में नाम काट कर अपना नाम तो लिख नहीं सकता। बाकी आप खुद समझदार हैं। आप मुझसे बड़े हैं, आपकी हर चुनौती मेरे लिए एक आशीर्वाद की तरह है।’
ट्वीट पर आम जनता के कमेंट्स भी रहे
ओपी चौधरी के इस ट्वीट के बाद कई कमेंट्स भी आए हैं। कमलेश पटेल ने लिखा- ‘आप भी इस स्तर की ओछी राजनीति का हिस्सा बन जायेंगे OP जी यह कभी सोचा नहीं था। बड़े बुजुर्ग बहुत सही कहते थे “राजनीति इंसान से कुछ भी करा सकती है।’ रवि गड़पाले ने लिखा- ‘Cg PSC के भ्रष्टाचार के संबंध में भी इन्होंने कहा था कि सबूत लेकर आओ। आखिर सच्चाई सबके सामने आ गई। इनके लिए PSC मतलब प्रियंका, सोनिया, कांग्रेस है। केवल कमीशन और भ्रष्टाचार। इन्होंने राज्य की संवैधानिक संस्था तक को नहीं छोड़ा।’ पक्ष और विपक्ष में कई कमेंट्स X पर आ रहे हैं।