26.1 C
Raipur
Friday, November 22, 2024

‘वो तो बोलता था कि डॉ. रमन को दिल्ली में कोई पहचानता नहीं है, आज कैसे भूपेश का स्वर बदल रहा है’, पूर्व CM ने क्यों कहा ऐसा…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तंज पर पूर्व सीएम डॉ. रमन ने पलटवार करते हुए कहा, ‘वो तो बोलता था कि डॉ. रमन को दिल्ली में कोई पहचानता नहीं है। आज कैसे भूपेश का स्वर बदल रहा है। उसका स्वर बदलता क्यों हैं और कब बदलता है मुझे नहीं मालूम…? उन्होंने कहा कि सवाल मेरा नहीं है। केंद्रीय चुनाव समिति निर्णय करती है। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राष्ट्रीय चुनाव समिति के प्रमुख होते हैं। उनकी अनुशंसा पर टिकट मिलता है और डॉ. रमन एक सामान्य सदस्य के रूप में बैठक में शामिल होता है।

डॉ.रमन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 90 में से 85 प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में अघोषित उत्साह है। 45 युवा चेहरे हैं, 13 महिलाओं को टिकट दिया है। सभी समाज को व्यापक प्रतिनिधित्व देने का काम किया गया है। प्रत्याशी वितरण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। 5 सीटों पर नाम बचे हैं वह भी जल्द ही आ जाएंगे। उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कई जगहों पर विरोध होने को लेकर डॉ. रमन ने कहा कि निश्चित रूप से बहुत से दावेदार रहते हैं। एक-एक विधानसभा में 6 से 8 योग्य लोग हैं हमारे पास, जो वर्षों से मेहनत कर रहे हैं।

सबकी उम्मीद रहती है कि अवसर मिलेगा, लेकिन 6, 8, 10 में से एक को मौका मिलता है। दो-चार दिन निराशा रहती है। सबसे बातचीत कर लेंगे। कहीं कोई विरोध की स्थिति नहीं है। डॉ. रमन ने कहा कि बस्तर के 12 और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की 8 सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है। इन 20 सीटों पर हमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद हैं। विकास का मुद्दा, बस्तर की शांति, राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की उपेक्षा भूपेश बघेल ने की है। यह चुनाव में बड़ा मुद्दा रहेगा। सरकार के भ्रष्टाचार और जनघोषणा पत्र के वादों को पूरा नहीं करने से जनता में आक्रोश है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here