17.3 C
Raipur
Saturday, November 16, 2024

‘हमर राज पार्टी’ ने जारी की 20 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, पाटन में CM भूपेश को टक्कर देंगे रावटे, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम की ‘हमर राज पार्टी’ ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने 20 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है। पाटन विधानसभा क्षेत्र में सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ भी प्रत्याशी उतारा गया है। पार्टी के अध्यक्ष बीएस रावटे पाटन से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले पार्टी ने 19 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। पार्टी नेताओं ने 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है।

बता दें कि आदिवासी स्वाभिमान को लेकर मैदान में उतरी ‘हमर राज पार्टी’ की दो सूची जारी हो चुकी है। पार्टी अब तक 39 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस को टक्कर देने सर्व आदिवासी समाज के नेतृत्व वाली ‘हमर राज पार्टी’ के मैदान में आने से कई नए समीकरण बनेंगे। पार्टी को अभी हाल ही में निर्वाचन आयोग दिल्ली से मान्यता मिली है। सर्व आदिवासी समाज के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने यह पार्टी बनाई है। चुनाव में हमर राज पार्टी के आने से भाजपा-कांग्रेस के नेताओं की टेंशन भी बढ़ने वाली है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here