रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में माओवादियों द्वारा आईईडी (Improvised Explosive Device ) ब्लास्ट किए जाने की खबर है। ब्लास्ट में इंडो तिब्बत पुलिस बल (ITBP) का एक जवान शहीद हो गया है। यह घटना गरियाबंद जिले के बड़ेगोबरा गांव में हुई है। ब्लास्ट की घटना ऐसे वक्त हुई जब गरियाबंद जिले में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग कराकर दल वापस लौट रहा था।
बता दें कि माओवादियों द्वारा चुनाव बहिष्कार के ऐलान के बीच बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराए गए। माओवादियों द्वारा व्यवधान की आशंका को देखते हुए मतदान केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराकर लौट रहे दल को नक्सलियों ने निशाना बनाया। माओवादी हरकत के बाद जवानों ने मोर्चा संभाला। इसी दौरान IED ब्लास्ट में ITBP का एक जवान जोगिंदर सिंह शहीद हो गया। आईईडी विस्फोट की पुष्टि पुलिस विभाग ने की है।
गरियाबंद के एएसपी डीसी पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में मतदान दल की सुरक्षा में लगे भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के प्रधान आरक्षक शहीद हुआ है। घायलों को मैनपुर के अस्पताल में लाया जा रहा है। मतदान दल को क्रॉस कंट्री बनाते हुए गरियाबंद मुख्यालय लाया ले आए हैं। बता दें कि पहले चरण में 12 नक्सल प्रभावित सीटों पर भी मतदान कराया गया था, 7 नवंबर को कराए गए मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई थी।