रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर फिर हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा है- ‘पिछले पौने 5 वर्षों में दाऊ भूपेश बघेल ने अगर जनता को कुछ दिया है तो केवल छल और झूठे वादे। इन झूठे वादों की लिस्ट लंबी है और भ्रष्टाचार की भी।’
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने ‘करामाती झूठे सीएम के वादे’ नाम से एक एनीमेशन वीडियो भी अपलोड किया है, जिसमें Comingsoon भी लिखा हुआ है। डॉ. रमन ने ट्विटर पर यह भी लिखा है कि ‘अब चुनाव समीप देखकर कांग्रेस पुनः जनता को छलने में जुटी है, लेकिन जनता इस बार लबरा के छलावे में न आकर पिछले पौने 5 वर्षों के कुशासन का हिसाब मांगेगी।’
पिछले पौने 5 वर्षों में दाऊ @bhupeshbaghel ने अगर जनता को कुछ दिया है तो केवल छल और झूठे वादे।
इन झूठे वादों की लिस्ट लंबी है और भ्रष्टाचार की भी।
अब चुनाव समीप देखकर कांग्रेस पुनः जनता को छलने में जुटी है लेकिन जनता इस बार लबरा के छलावे के न आकर पिछले पौने 5 वर्षों के कुशासन… pic.twitter.com/G4bHUmx2OS
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 31, 2023
भूपेश और डॉ. रमन सोशल मीडिया में काफी एक्टिव
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सोशल मीडिया में लगातार एक्टिव हैं। वे दोनों एक दूसरे पर लगातार सियासी हमला कर रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल चिटफंड, पनामा पेपर, नान घोटाला सहित कई मुद्दों को लेकर लगातार मुखर हैं। वे इन मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सीबीआई जांच की मांग भी कर चुके हैं। वहीं डॉ. रमन सिंह कोल स्कैम, 2000 करोड़ के शराब घोटाला, गोबर-गोठान सहित कई मुद्दों पर लगातार प्रदेश सरकार को घेर रहे हैं।