25.1 C
Raipur
Thursday, July 24, 2025

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB का एक्शनः 30 हजार की डिमांड, 10 हजार की रिश्वत लेते धराया पटवारी…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तिल्दा-नेवरा इलाके में काम के एवज में रिश्वत मांगने वाले पटवारी बृजेश मिश्रा को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्रार्थी मंगलूराम और योगेंद्र बघेल ने ग्राम नकटी स्थित भूमि की बिक्री का सौदा आपस में तय किया था। जमीन की बिक्री के लिए सत्यापित बी-1 और खसरे में सुधार के लिए पटवारी बृजेश मिश्रा ने दोनों से 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

मिली जानकारी के मुताबिक पटवारी बृजेश मिश्रा द्वारा रुपयों की डिमांड के बाद प्रार्थी मंगलूराम और योगेंद्र बघेल ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कराने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) से शिकायत कर दी। ACB ने शिकायत का सत्यापन किया तब आरोप की सही पाया गया। प्रार्थियों ने ACB को बताया कि उन्होंने पटवारी बृजेश मिश्रा को पहले 10 हजार रुपये दिया था और बाकी की राशि 10-10 हजार की दो किस्तों में देने पर सहमति बनी थी।

शिकायत सही पाए जाने पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। दोनों प्रार्थी सोमवार को आरोपी पटवारी बृजेश मिश्रा को 10 हजार रुपये की दूसरी किस्त देने गए। इस दौरान जैसे ही पटवारी ने रुपये हाथ में लिए ACB की टीम ने उसे रंगे हाथों धर धबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here