31.1 C
Raipur
Tuesday, February 4, 2025

ग्रेडिंग में घूसखोरी: छत्तीसगढ़ समेत 9 राज्यों में CBI के छापे, नैक टीम के 10 धरे गए, बिलासपुर से भी एक शामिल…

बिलासपुर. न्यूजअप इंडिया
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नैक रेटिंग के लिए रिश्वतखोरी मामले में बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने छत्तीसगढ़ समेत देश के नौ राज्यों में 20 स्थानों पर छापेमारी की है। बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष और नैक टीम के अध्यक्ष रहे प्रो. समरेन्द्र नाथ साहा के घर में सीबीआई की टीम पहुंची। इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि रिश्वत लेकर A++ ग्रेड देने का खेल किया गया है।

सीबीआई ने भ्रष्टाचार के एक मामले में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) की निरीक्षण समिति के अध्यक्ष और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में आंध्र प्रदेश के गुंटूर स्थित कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन (केएलईएफ) के कुलपति और दो अन्य अधिकारी शामिल हैं। सीबीआई ने कहा कि केएलईएफ के अध्यक्ष कोनेरू सत्यनारायण, एनएएसी के पूर्व उप सलाहकार एल मंजूनाथ राव, बेंगलुरु विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एम. हनुमंथप्पा और एनएएसी के सलाहकार एमएस श्यामसुंदर का नाम भी बतौर आरोपी प्राथमिकी में दर्ज है। हालांकि, उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि National Assessment and Accreditation Council निरीक्षण समिति के सदस्यों को (ए++) ‘एक्रेडिटेशन’ (मान्यता) के लिए रिश्वत देने में कथित संलिप्तता के लिए केएलईएफ के कुलपति जीपी सारधी वर्मा, केएलईएफ के उपाध्यक्ष कोनेरू राजा हरीन, केएल विश्वविद्यालय, हैदराबाद परिसर के निदेशक ए. रामकृष्ण को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने एनएएसी निरीक्षण समिति के अध्यक्ष समरेंद्र नाथ साहा को भी गिरफ्तार किया है, जो रामचन्द्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के कुलपति भी हैं।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि समिति के सदस्य जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजीव सिजारिया, भारत इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के डीन डी. गोपाल, जागरण लेकसिटी विश्वविद्यालय के डीन राजेश सिंह पवार, जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के निदेशक मानस कुमार मिश्रा, दावणगेरे विश्वविद्यालय की प्रोफेसर गायत्री देवराज और संबलपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बुलु महाराणा को भी गिरफ्तार किया गया है।

इन लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में केएलईएफ गुन्टूर के कुलपति जीपी सारधी वर्मा व उपाध्यक्ष कोनेरु राजा हरीन और केएल विश्वविद्यालय हैदराबाद के निदेशक ए रामकृष्ण को गिरफ्तार किया गया है। नैक टीम के अध्यक्ष समरेन्द्र नाथ साहा, जेएनयू दिल्ली के प्रोफेसर और एनएएसी के समन्यवक राजीव सिजारिया, एनएएसी टीम के सदस्य व भारत इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के डी गोपाल, जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी भोपाल के डीन राजेश सिंह पवार, जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक मानस कुमार मिश्रा, दावणगेरे यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर गायत्री देवराजा और संबलपुर विवि के प्रोफसर बुलु महाराणा की गिरफ्तारी हुई।

छत्तीसगढ़ सहित 20 ठिकानों पर तलाशी
एजेंसी ने कहा कि मामले के संबंध में चेन्नई, बेंगलुरु, विजयवाड़ा, पलामू, संबलपुर, भोपाल, बिलासपुर, गौतमबुद्ध नगर और नयी दिल्ली में 20 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, 37 लाख रुपए नकद, छह लैपटॉप, एक आईफोन 16 प्रो मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।

रिश्वत लेकर ए++ मान्यता का खेल खेला गया
सीबीआई ने कहा कि एनएएसी निरीक्षण समिति के सदस्यों को (ए++) मान्यता के लिए रिश्वत देने में कथित संलिप्तता पाई गई। टीम ने कहा कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। यह मान्यता शिक्षा के प्रति कॉलेज के समग्र दृष्टिकोण को रेखांकित करती है, जो शैक्षणिक क्षेत्र में सर्वांगीण व्यक्तियों को आकार देने में खेलों के महत्व पर जोर देती है।

साहा के ठिकाने पर पहुंची सीबीआई की टीम
सीबीआई की टीम ने बिलासपुर के सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास कोनी स्थित गणेश इन्क्लेव में रहने वाले प्रो. समरेन्द्र नाथ साहा के घर में छापा मारा। वे नैक के निरीक्षण समिति के अध्यक्ष थे, जिस समिति ने देश के विभिन्न विश्वविद्यालय की निरीक्षण किया था। श्री साहा की गिरफ्तारी की पुष्टि सीबीआई ने की है। नौ सदस्यीय सीबी आई की टीम ने दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है। छापे के दौरान प्रोफेसर अपने घर में नहीं थे। प्रोफेसर साहा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष रहे हैं। इसके बाद वे रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के कुलपति बने।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here