RAIPUR. newsupindia.com
छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अनियमितता का मामला उठाया। इस दौरान विधायकों ने सवाल करते हुए पूछा कि बालोद जिले में 16 जोड़ों की शादी में 33 लाख तक रुपये खर्च किए गए हैं। यह राशि तय तय की गई राशि से कहीं ज्यादा है। वहीं विपक्ष ने योजना में गड़बड़ी बताते हुए जांच और कार्रवाई करने की मांग की है। इसे लेकर विपक्षी कांग्रेस के नेताओं ने सदन में हंगामा भी शुरू किया।
कांग्रेस विधायक संदीप साहू और कुंवर सिंह निषाद ने सवाल उठाया। कसडोल विधायक संदीप साहू ने कहा कि बालोद में एक जगह 16 जोड़ों के विवाह में 33 लाख रुपये खर्च हुए, जबकि नियम के मुताबिक एक जोड़े पर 50 हजार खर्च होना है, मतलब 8 लाख होना चाहिए। वहीं मामले में गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद ने कहा- अलग-अलग जगहों पर शादी में नियमों के बजाय अलग-अलग खर्चे हैं। शादी में 53 लाख रुपये की गड़बड़ी की गई है। अफसरों ने पूरा खेल खेला है।
जांच और कार्रवाई होनी चाहिए
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कांग्रेस विधायकों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 50 हजार रुपये एक जोड़े पर शादी का खर्च है। पूरे पारदर्शिता के साथ शादी का आयोजन प्रदेशभर में कराया जा रहा है। आपके माध्यम से ऐसी बातें सामने आई है। इस पर कांग्रेस विधायकों ने कहा- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में जमकर गड़बड़ी हुई है, जांच और कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि योजना की आड़ में बड़ा खेल हो रहा है।