42.4 C
Raipur
Saturday, April 19, 2025

छत्तीसगढ़ में भालू की क्रूर हत्या पर हाईकोर्ट सख्त, PCCF से मांगा जवाब, सोशल मीडिया में वीडियो हुआ था वायरल…

BILASPUR. न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भालू के साथ हुई दिल दहला देने वाली बर्बरता पर अब हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए वन विभाग को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पीसीसीएफ (प्रमुख मुख्य वन संरक्षक) से पूरे घटनाक्रम पर शपथपत्र (एफिडेविट) प्रस्तुत करने को कहा है। इससे पहले हाईकोर्ट ने रतनपुर के महामाया कुंड में कछुओं की मौत पर अफसरों को ठीक से जांच करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, भालू के साथ क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे पहले सुकमा के केरलापाल गांव का बताया जा रहा था, जबकि जांच में सामने आया कि यह घटना किस्टाराम थाना क्षेत्र के पुट्ठेपाड़ इलाके की है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा था कि कुछ युवक एक भालू को डंडों से बेरहमी से पीटते हैं, फिर उसका मुंह और पंजे तोड़कर उसे तड़पाकर मार डालते हैं। हैरान करने वाली बात यह रही कि घटना स्थल पर महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे और कुछ ग्रामीण हंसते हुए नजर आए। ऐसी घटना के बाद भी वन विभाग के अफसर वन्यप्राणियों की सुरक्षा का दावा करते हैं।

2 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों की पहचान वंडो भीमा (20 वर्ष) और चंडो देवा (40 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ महीने पहले इस भालू को मार डाला था। इन पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

जिम्मेदार अफसरों पर हो सख्त कार्रवाई
हाईकोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह मामला सिर्फ वन्यजीवों के प्रति संवेदनहीनता का नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। कोर्ट ने मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने और सभी संभावित आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वन विभाग द्वारा वन्यप्राणियों की सुरक्षा का दावा किया जाता है तो फिर ऐसी घटनाएं क्यों सामने आ रही है।

रवीना टंडन की बेटी राशा भी हुईं आहत
भालू की पिटाई का दर्दनाक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था। राशा ने लिखा “लोग इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हैं? लोग पीट रहे हैं, भालू दर्द से तड़प रहा है और ये लोग मजा ले रहे हैं। ये बहुत घिनौना है।”

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here