- मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए जारी किया यलो अलर्ट, मेघगर्जन-तेज हवा के साथ होगी बारिश
- बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी की वजह से बदल रहा छत्तीसगढ़ का मौसम, आप भी रहे अलर्ट
RAIPUR. न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बेमेतरा जिला सहित कई इलाकों में बीते 24 घंटों में जबरदस्त अंधड़ चली और तेज बारिश हुई। अंधड़ से भारी नुकसान हुआ है। बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे का तरपोंगी स्थित टोल नाका अंधड़ से उड़ गया, जिससे कई वाहन दब गए। तेज अंधड़ की वजह से बिजली बंद हो गई। कई जिलों में ब्लैक आउट की स्थिति देर रात तक रही। बेमेतरा में राइस मिल का शेड उड़ने से दो लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट दोपहर 2.40 बजे तक के लिए जारी किया गया है। इन जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश होगी। हवा की रफ्तार 30-40 KMPH हो सकती है। बता दें कि पिछले तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आसमान पर बादल छाने और बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। शुक्रवार को भी प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से माध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सबसे न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा रोड में रिकॉर्ड किया गया।
बंगाल की खाड़ी से भारी मात्रा में नमी आ रही
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से केरल तक एक द्रोणिका स्थित है। 2 मई से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शुरू होने की संभावना है। इसके असर से बंगाल की खाड़ी से भारी मात्रा में नमी प्रदेश में प्रवेश करेगी, जिससे बारिश और अन्य मौसमी गतिविधियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। रायपुर में आज आकाश जांशिक मेघमय की वजह से गरज चमक के साथ बौछारें पढ़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
अंधड़ में राइस मिल का शेड गिरा, दो की मौत
बेमेतरा जिले के ग्राम राखी में संचालित सूरज राइस मिल की छत गुरुवार की शाम को तूफान की वजह से अचानक भरभराकर गिर गई, इस दौरान वहां काम कर रहे दो मजदूरों की छत के नीचे दबने से मौत हो गई। घटना की सूचना बाद साजा थाना और देवकर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद मिल में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर काम कर रहे अन्य मजदूर मृतकों के परिजनों के साथ मौके पर मुआवजे की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन कर रहे है।
आंधी-तूफान से बिजली टावरों, लाइनों को भारी क्षति
शाम को आए जोरदार आंधी- तूफान के कारण विद्युत कंपनी के रायपुर, दुर्ग तथा राजनांदगांव क्षेत्र में विद्युत खंभों और लाइनों को काफी नुकसान हुआ है, जिसके कारण विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रही। रायपुर के राठौर चौक में हनुमान मंदिर सहित अनेक स्थानों पर पेड़ गिरने से 33 केवी लाइन टूट गई। देवेन्द्र नगर का शेड, सिमगा का टोल प्लाजा टूट गया। बलौदा बाजार -भाटापारा में अनेक स्थानों पर पेड़, खंबे, 33 केवी लाइन टूटे हैं। दुर्ग क्षेत्र मे 132 केवी तार टूटने से स्क्रैप यार्ड में आग भी लगी। बेमेतरा, साजा, धमधा, पाटन, गुण्डरदेही, बालोद, चरोदा, दुर्ग में 33 के वी नेटवर्क को नुकसान पहुंचा है। राजनांदगांव क्षेत्र में पारीनाला के पास 132 केवी का इंडस्ट्रीयल फीडर को नुकसान हुआ। कवर्धा जिले के चिल्फी और झलमला के पास जंगल में 33 केवी के तार टूटने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रायपुर के कई इलाकों में रातभर बिजली गुल रही। दुर्ग जिले के धमधा ब्लाक के गांवों में भी ब्लैक आऊट जैसी स्थिति रही।