24.2 C
Raipur
Saturday, July 26, 2025

छत्तीसगढ़ में फोर्स को ऐतिहासिक सफलता, नक्सल चीफ बसवराजू मारा गया, इतने करोड़ रुपये का इनाम था…

RAIPUR.न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में पुलिस जवानों ने नक्सल संगठन की कमर तोड़ दी है। एंटी नक्सल ऑपरेशन में इतिहास रचते हुए जिस नक्सली नेता की देशभर की सुरक्षा एजेंसियों को तलाश थी, उसे डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों ने मार गिराया। नक्सलियों का चीफ डेढ़ करोड़ का इनामी नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू उर्फ गगन्ना को मार गिराया गया है। पुलिस फोर्स ने 27 नक्सलियों को मार गिराया है। एंटी नक्सल ऑपरेशन अभी जारी है। यह भी चर्चा है कि बशवराजू पर झारखण्ड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कुल मिलकर 5 करोड़ का इनाम घोषित था।

नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ को नक्सलियों को अघोषित राजधानी भी कहते हैं। अबूझमाड़ में नक्सलवाद को गहरी चोट सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ के जरिए पहुंचाई है। नक्सल संगठन के शीर्ष नेतृत्व को ढेर कर दिया गया है। इस मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ में कई CC (सेंट्रल कमेटी) के मेम्बर्स के भी मारे जाने की खबर है। इस मुठभेड़ में 1 जवान घायल हुआ है, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस बल का 1 सहयोगी इस मुठभेड़ में शहीद हुआ है। नक्सलियों के टॉप कैडर के कई और नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। शिनाख्ती के बाद इसकी सही जानकारी मिल पाएगी।

एके-47 रखता था बसवराजू उर्फ नंवबल्ला
अबूझमाड़ मुठभेड़ में मरने वाला खूंखार नक्सली नंवबल्ला केशव राव उर्फ बसवराजू करीब 70 साल था और वो श्रीकाकुलम जिले के जियन्नापेटा गांव का रहने वाला था। बसवराजू नवंबर 2018 से सीपीआई माओवादी संगठन का महासचिव था और पिछले 35 सालों से माओवादी संगठन की केंद्रीय कमेटी का सदस्य था। बसवराजू एके 47 रायफल साथ रखता था। छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के इलाके में वो सक्रिय है। बसवराजू पर 1.5 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। बसवराजू ने रिजनल इंजीनियरिंग कॉलेज वारंगल से बीटेक किया था। वसवराजू ने साल 1970 में घर छोड़ दिया था।

इस तरह समझे कौन था खूंखार बसवराजू
जिस तरह अलकायदा का चीफ ओसामा बिन लादेन था, अमेरिका ने उसे पाकिस्तान के एटबाबाद शहर में छुपे होने के दौरान रात में एक बड़ा गुप्त आपरेशनचलाकर मारा था। श्रीलंका एलटीटीई यानि लिट्टे जिस संगठन ने दशकों तक श्रीलंका में सेना के खिलाफ विद्रोह किया, उस संगठन का चीफ था प्रभाकरण। उसे वहां की सेना ने एक विशेष अभियान चलाकर मारा था। ठीक इसी तरह भारत देश में नक्सलियों का चीफ बसवराजू था। बशव राजू पर ही देशभर में नक्सल संगठन के संचालन की जिम्मेदारी थी। उस पर अलग-अलग राज्यों में भारी भरकम इनाम था। केंद्रीय एजेंसियों को इसकी लंबे समय से तलाश थी।

मार्च 2026 तक बस्तर होगा नक्सल मुक्त: अरुण
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश को नक्सल मुक्त बनाने का अभियान तेजा गति से चल रहा है। हमारे सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों के खिलाफ ठोस और मजबूत कार्रवाई कर रही है। श्री साव ने कहा कि नारायणपुर जिले के सरहदी इलाके में नक्सली मुठभेड़ की खबर आई है। इसमें दो दर्जन से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हमारे सुरक्षा बल के जवान नक्सल उन्मूलन के लिए मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं, ताकि मार्च 2026 तक बस्तर सहित पूरा देश नक्सल मुक्त हो जाए।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here