30.1 C
Raipur
Saturday, October 18, 2025

“परीक्षा का पेपर पत्र लीक करना, लाखों युवाओं के भविष्य से खेलना… यह कृत्य ‘हत्या’ से भी गंभीर अपराध”… हाईकोर्ट ने इस मामले में कही यह बात…

BILASPUR. न्यूजअप इंडिया.कॉम
हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती घोटाले में एग्जाम कंट्रोलर सहित तीन आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। न्यायाधीश बीडी गुरु ने कहा कि ‘जो प्रतियोगी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करता है, वह लाखों युवाओं के भविष्य से खेलता है, यह कृत्य हत्या से भी गंभीर अपराध है। प्रश्नपत्र लीक कर पीएससी जैसी प्रतिष्ठित संस्था को शर्मसार किया है। हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि यह मामला तो ‘बाड़’ (मवेशियों से फसल बचाने के लिए लगाई जाने वाली तार) द्वारा ही ‘फसल’ खाने जैसा उदाहरण हैं।’ यह मामला बेहद गंभीर है और इसमें आरोपियों को जमानत देना ठीक नहीं होगा।

बता दें कि CG-PSC 2020 में बड़े पैमाने पर अनियमितता हुई है। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में सरकार बनने के बाद सीबीआई जांच की बात कही थी। वहीं पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने सवाल उठाते हुए मामले में जनहित याचिका लगाई है। याचिका में बताया गया है कि कैसे अफसर और कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदारों को चयनित किया गया और डिप्टी कलेक्टर जैसे पद दिए गए हैं। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने भी टिप्पणी करते हुए कहा था कि एक साथ इस तरह से रिश्तेदारों का चयन इत्तेफाक नहीं हो सकता… हाईकोर्ट ने भर्ती की जांच के आदेश भी दिए हैं।

ACB-EOW में केस दर्ज, CBI जांच जारी
राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ तब इस मामले में ACB-EOW ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। फिर बाद में मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया। सीबीआई की जांच में पीएससी के तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह के इशारे पर बड़े पैमाने पर प्रश्न पत्र लीक किए जाने का खुलासा हुआ। आरोप है कि प्रश्न पत्र उनके दो भतीजों नितेश सोनवानी और साहिल सोनवानी को दिए गए। इसके बाद परीक्षा नियंत्रक ललित गणवीर ने इन्हें बजरंग पावर एंड इस्पात के निदेशक श्रवण गोयल तक पहुंचाया, जिन्होंने यह पेपर अपने बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका कटियार को दिलवाया।

डिप्टी कलेक्टर और DSP के पद बांट दिए
पेपर लीक करके डिप्टी कलेक्टर और डीएससी जैसे पद चहेते लोगों को बांट दिए। इस मामले में सीजीपीएसपी के चैयरमेन रहे टामन सिंह के साथ उनके भतीजे नितेश सोनवानी और साहिल सोनवानी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद टामन सोनवानी सहित उनके दोनों भतीजों ने हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई थी। पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी, उनके भतीजे नितेश और साहिल सोनवानी, परीक्षा नियंत्रक, उद्योगपति श्रवण गोयल, उसके बेटे शशांक गोयल व बहू भूमिका कटियार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। सीबीआई अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here