21.4 C
Raipur
Saturday, October 18, 2025

सड़क पर ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों का नहीं कटा चालान… बल्कि मिला गुलाब का फूल… पुलिस की अनोखी पहल ने जीता लोगों का दिल…

KORBA. न्यूजअप इंडिया.कॉम
अपनी अनोखी और मानवीय पुलिसिंग के लिए पहचाने जाने वाले कोरबा के सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने इस बार रक्षाबंधन के मौके पर एक अलग ही मिसाल पेश की। आमतौर पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को पुलिसकर्मी रोककर चालान काटते हैं, लेकिन इस बार विभव तिवारी ने नियम तोड़ने वालों को सख्ती से नहीं, बल्कि प्यार और समझाइश से रोका। इसके बाद उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को गुलाब का फूल भेंट किया।

रक्षाबंधन के दिन उन्होंने सड़कों पर ट्रैफिक नियम का पालन न करने वाले लोगों को रोककर पहले उनसे शांतिपूर्वक बातचीत की, फिर उन्हें विस्तार से बताया कि यातायात नियम क्यों बनाए गए हैं और उनका पालन करना हर किसी की सुरक्षा के लिए कितना ज़रूरी है। इसके बाद उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को गुलाब का फूल भेंट किया, ताकि वे नियम तोड़ने की बजाय नियमों को अपनाने की प्रेरणा लेकर घर जाएं। विभव तिवारी की यह पहल देखने वालों को भी बेहद खास लगी।

लोग कहते हैं कि पुलिस का ऐसा मानवीय चेहरा बहुत कम देखने को मिलता है, जो सख्ती के बजाय संवेदनशीलता से काम करता है। यह पहली बार नहीं है जब चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने लोगों का दिल जीता हो। इससे पहले भी वे अपनी संवेदनशील और मददगार छवि के लिए सुर्खियों में रह चुके हैं। देर रात सड़कों पर ड्यूटी के दौरान ट्रक ड्राइवर को थकान दूर करने के लिए चाय पिलाना, या फिर किसी अज्ञात व्यक्ति के शव को स्वयं कंधा देकर अंतिम संस्कार तक की प्रक्रिया पूरी करना, ऐसी घटनाओं ने उन्हें जनता के बीच एक अलग पहचान दिलाई है। रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व पर इस तरह का मानवीय और सकारात्मक संदेश निश्चित रूप से समाज में भाईचारे और जागरूकता को बढ़ावा देने का काम करेगा।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here