25.6 C
Raipur
Saturday, August 30, 2025

छत्तीसगढ़ में ACB का एक्शनः 50 हजार की रिश्वत लेते वरिष्ठ निरीक्षक गिरफ्तार, इस काम के बदले 1 लाख 75 हजार मांग रहा था घूस…

जांजगीर-चांपा. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के जांजगीर- चाम्पा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। हथकरघा विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हांथो गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ निरीक्षक हरेकृष्ण चौहान ने बुनकर समिति से कार्य निष्पादन जांच रिपोर्ट भेजने के नाम पर 1 लाख 75 हजार रिश्वत मांगी थी। काम के एवज में घूस लेने की शिकायत पीड़ितों ने एसीबी बिलासपुर में कर दी। इसके बाद योजना बनाकर घूसखोर को गिरफ्तार किया गया।

शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने योजना बनाकर ट्रैप लगाया। जब शिकायतकर्ता ने निरीक्षक को 50 हजार रिश्वत की रकम सौंपी, उसी समय एसीबी की टीम ने छापा मारकर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी निरीक्षक के पास से रिश्वत की राशि जब्त कर ली गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है, और यह जांच की जा रही है कि घूसखोरी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में जमकर चर्चा है। एसीबी के इस कार्रवाई की जमकर सराहना हो रही है। इसे साय सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश मान रहे हैं। एसीबी अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। आरोपी हरे कृष्ण चौहान के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्रवाई की गई। एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

धागा चोरी मामले की जांच कर रहा था आरोपी
शिकायतकर्ता महेन्द्र देवांगन ने बताया कि वरिष्ठ निरीक्षक को राज्य हाथकरघा विभाग में हुए करोड़ों की धागा चोरी के मामले में जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था। उसे खोखरा के दो समिति और मिसदा गांव के एक समिति का जांच करने के निर्देश दिए थे। इस जांच में बचाने के एवज में बुनकर समितियों से 2 लाख रुपये की मांग की गई थी।
हालांकि बाद में 1 लाख 70 हजार रुपये में सौदा हुआ। पहले किस्त में 50 हजार रुपये देने की बात कही गई थी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here