रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार और भाजपा की जीत के बाद भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। बघेल के इस्तीफे के बाद उनके सचिवालय में अफसरों को मूल विभाग में लौटाने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को दो निज सचिव और 4 ओएसडी (विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी) को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर मूल विभाग में वापस भेज दिया है। इनमें एक भूपेश बघेल के करीबी रिश्तेदार भी शामिल हैं। हालांकि यह आदेश एक 1 दिसंबर को जारी किया गया है, लेकिन यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस्तीफा के बाद सामने आया है। देखें आदेश…
