Government job: नई दिल्ली। इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इंडियन नेवी में शॉर्ट सर्विस कमिशन ऑफिसर (एसएससी ऑफिसर) के 250 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2024 है।
वैकेंसी –
- जनरल सर्विस- 56 वैकेंसी (इसके लिए किसी भी विषय से बीटेक या बीई करने वाले आवेदन कर सकते हैं। बीटेक में 60 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।)
- एयर ट्राफिक कंट्रोलर – 20
- नेवल एयर ऑपरेशन ऑफिसर – 21
- पायलट – 24
उपरोक्त तीनों तरह के पदों के लिए योग्यता – इसके लिए किसी भी विषय से बीटेक या बीई करने वाले आवेदन कर सकते हैं। बीटेक में 60 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
- लॉजिस्टिक्स – 20
(i) प्रथम श्रेणी के साथ किसी भी विषय में बीई/बी.टेक
(ii) प्रथम श्रेणी के साथ एमबीए, या प्रथम श्रेणी के साथ बी.एससी/ बी.कॉम/ बी.एससी.(आईटी) के साथ वित्त/लॉजिस्टिक्स/आपूर्ति श्रृंखला में पीजी डिप्लोमा प्रबंधन/सामग्री प्रबंधन, या प्रथम श्रेणी में एमसीए/एमएससी (आईटी)। - एजुकेशन ब्रांच – 15 वैकेंसी
टेक्निकल ब्रांच
- इंजीनियरिंग ब्रांच जनरल सर्विस – 36 वैकेंसी
- इलेक्ट्रिकल ब्रांच जनल सर्विस – 42 वैकेंसी
चयन
- लिखित परीक्षा नहीं होगी। जो डिग्री मांगी गई है, उसके मार्क्स के आधार पर अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
सेवा की अवधि
- चयन उम्मीदवारों को 10 साल की अवधि के लिए तैनात किया जाएगा। प्रदर्शन व फिटनेस के आधार पर इसे 2-2 साल करके 04 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।
आवेदन शुल्क
- सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य है।
आयु सीमा :
- उम्मीदवारों का जन्म पदानुसार 2 जुलाई 2000-01 से पहले और 1 जनवरी 2006/ 1 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो।
- आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सैलरी :
- 56,100 रुपये प्रतिमाह से सैलरी की शुरुआती की जाएगी। इसके साथ अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर करंट इवेंट टैब पर जाएं।
- “एसएससी प्रवेश जून 25 बैच के लिए आवेदन विंडो 14 सितंबर से 29 सितंबर 2024 तक लाइव रहेगी” के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके सभी डिटेल्स दर्ज करें।
- सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।