रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी (JCCJ) ने अपने प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी की है। इस सूची में 8 उम्मीदवारों के नाम हैं। एक दिन पहले जेसीसीजे ने 27 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया था। इस लिस्ट में पार्टी ने पांच महिला प्रत्याशियों समेत एक किन्नर को टिकट दिया था। सातवीं सूची में प्रतापपुर से सुंदरलाल श्याम, महासमुंद से अशवंत तुषार साहू, धरसींवा से डॉ. अमीन खान, आरंग से राजमहंत डॉ. आरके सोनवानी को मैदान में उतारा गया है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ने जशपुर से सरगुल भगत, सारंगढ़ से छविलाल रात्रे, सिहावा से कांशीराम गोड़ और धमतरी से फिरोज खान को उम्मीदवार बनाया है। एक दिन पहले पार्टी ने रायपुर पश्चिम से भगत हरबंस, दुर्ग ग्रामीण से ढीलेश साहू और वैशाली नगर से डॉ. दिवाकर भारती, बसना से डॉ. अनामिका पाल को सियासी रण में उतारा था। अभनपुर से माखन ताम्रकार को टिकट दिया गया है। रायगढ़ विधानसभा से पूर्व महापौर मधु बाई किन्नर चुनाव लड़ रही हैं।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी और भाजपा से नाराज लोग जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) से जुड़ रहे हैं। इस विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस की मौजूदगी से कई विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस का समीकरण गड़बड़ा गया है। कई जगहों पर त्रिकोणीय या चतुषकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं। 70 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन का दौर चल रहा है। ऐसे में कुछ और बागियों के जेसीसीजे से जुड़ने की खबरें हैं।
