23.9 C
Raipur
Saturday, October 19, 2024

केदारनाथ में बर्फ का तूफान बनकर गिरा ग्लेशियर, पहाड़ गिरते देख थोड़ी देर के लिए थम गईं श्रद्धालुओं की सांसें…

नई दिल्‍ली: एजेंसी। उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम में उस वक्‍त लोगों की सांसें थम गई जब एक ग्‍लेशियर के टूटने और उसके बाद आए बर्फीले तूफान से हलचल मच गई। केदारनाथ मंदिर के ठीक पीछे स्थित पहाड़ी में रविवार सुबह आए एवलांच ने यहां मौजूद श्रद्धालुओं की चिंता को बढ़ा दिया। हालांकि इस एविलांच से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। एवलांच के कारण बर्फ फिसलकर पहाड़ी से नीचे आ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

केदारनाथ मंदिर के पीछे गांधी सरोवर की पहाड़ी पर रविवार सुबह 5 बजकर 46 मिनट के करीब एवलांच आया। पहाड़ी पर बर्फ का गुबार नजर आने लगा। इसके बाद केदानगरी में हलचल मच गई। काफी देर तक इस इलाके में एवलांच के कारण हलचल देखी गई। हालांकि इस पहाड़ी पर एविलांच आना कोई नई बात नहीं है। यहां समय-समय पर एवलांच आते रहते हैं। चोराबाड़ी ग्‍लेशियर से एवलांच की तस्‍वीरें सामने आई है। इस इलाके में कंस्‍ट्रक्‍शन का काम हो रहा है, जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। वैज्ञानिक भी इस बात को मान चुके हैं।

आपदा प्रबंधन और SDRF की टीम मौके पर
सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सेक्टर अधिकारी केदारनाथ ने बताया कि रविवार सुबह गांधी सरोवर के ऊपर स्थित पहाड़ी पर एविलांच आया था। हालांकि इस एविलांच से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि इस पहाड़ी पर इस प्रकार के एविलांच आते रहते हैं। यहां बर्फ अधिक गिरने पर इस प्रकार की घटनाएं होती हैं। बता दें कि साल 2013 में केदारनाथ में बादल फटने की वजह से भंयकर बाढ़ आ गई थी। इस बाढ़ में सब कुछ तबाह हो गया था। ऐसे में आज जब पहाड़ी से बर्फिला तूफान नीचे आ रहा था तो लोगों की सांसें थम सी गई।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here