रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास खाली कर दिया है। वहां से निकलकर वे आज अपने नए सरकारी भवन में पहुंच गए हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल को सीएम हाउस के पास ही बंगला आवंटित किया गया है। 2018 में यह बंगला डॉ. रमन सिंह को दिया गया था, लेकिन वे वहां रहने नहीं गए। अब भूपेश बघेल के सीएम हाउस खाली करने के साथ ही नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह प्रवेश की तैयारियां तेज हो गई है।
छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के साथ भूपेश बघेल ने मुख्यंमत्री पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद नई सरकार ने 13 दिसंबर को शपथ लिया था। नई सरकार के मंत्रियों को भी बंगला अलाट हो गया है। मंत्रियों ने बंगला खाली कर दिया था, लेकिन सीएम हाउस को भूपेश बघेल ने खाली नहीं किया था। शनिवार को सीएम हाउस को भूपेश बघेल ने खाली कर दिया है और रायपुर के अपने नए बंगले ई-1 सिविल लाइन, छत्तीसगढ़ क्लब के पास में शिफ्ट हो गए हैं। नए बंगले में शिफ्ट होने पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पहुना में निवास कर रहे विष्णुदेव साय अब सीएम हाउस में शिफ्ट होंगे। उनकी गृह प्रवेश की तैयारियां शुरू हो गई है।