17.1 C
Raipur
Monday, January 13, 2025

BREAKING: भरोसे की यात्रा में कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी घायल, बाइक से गिरे, एम्बुलेंस से जगदलपुर लाया जा रहा

बीजापुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में भरोसे की यात्रा के दौरान बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उन्हें एयर एंबुलेंस से रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है। हादसा मोदकपाल थाना क्षेत्र में भरोसे की यात्रा के दौरान हुआ। बताया जा रहा है कि मंडावी के कंधे की हड्डी फैक्चर हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, विधायक मंडावी बीजापुर से भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने कार्यकर्ताओं सहित जनप्रतिनिधियों के साथ मद्देड़ के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान मोदकपाल के पास बाइक से गिरने से विधायक विक्रम मंडावी सहित नगर पालिका उपाध्यक्ष घायल हो गए। बेहतर इलाज के लिए दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया है।

हादसे की शिकार हुई बाइक्स में से एक को मंडावी खुद चला रहे थे। फिलहाल उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिये हायर सेंटर ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा कि इस हादसे में विधायक विक्रम मंडवी का कालर बोन टूट गई है। उन्हें सड़क मार्ग से जगदलपुर लाया जा रहा है। यहां से एयर एंबुलेंस के जरिए रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है।

इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने X पर लिखा- ‘बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के सड़क दुर्घटना में घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। हम सब उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। स्वास्थ्य लाभ लेकर पुनः सेवा क्षेत्र में वह शीघ्र लौटेंगे, ऐसा हमारा विश्वास है।’ पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने भी X पर लिखा- ‘बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के सड़क दुर्घटना में घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here