रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत सरगर्मी तेज हो गई है। चुनावी सभा और रैलियां शुरू हो गई है। सभी पार्टियों के नेता और प्रत्याशी अपने स्तर पर वोटरों को साधने की कोशिश में हैं। इसी बीच गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रचारकों की सूची जारी की है। भाजपा की प्रचारक सूची में 40 नाम शामिल हैं, जो छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण के लिए पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाएंगे। भाजपा की प्रचारक सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, सरोज पांडेय, लता उसेंडी, संतोष पांडेय, चंदूलाल साहू सहित कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची भारत निर्वाचन आयोग को भी भेज दी है।
