रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। निष्पक्ष मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग की नजर प्रत्याशियों के दौरे, चुनाव के दौरान सामान बांटने और नकदी रकम के परिवहन पर है। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश में निगरानी दलों की जांच की कार्रवाई लगातार जारी है। 21 अक्टूबर तक एजेंसियों और पुलिस ने 14 करोड़ 33 लाख 25 हजार रुपये की अवैध रकम और सामानों की जब्ती बनाई है, जिसमें 4 करोड़ 56 लाख 78 हजार रुपये की नकद भी शामिल है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) द्वारा निगरानी के दौरान 21 अक्टूबर तक 20 हजार 261 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 61 लाख 37 हजार 984 रुपये है। 2638 किलोग्राम अन्य नशीली वस्तुएं जब्त की है, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 7 लाख 83 हजार 537 रुपये है। जांच अभियान के दौरान 2 करोड़ 29 लाख 26 हजार रुपये कीमत के 132 किलोग्राम गहनों की जब्ती बनाई गई है। अन्य सामग्रियां जिनकी कीमत 4 करोड़ 77 लाख 98 हजार 361 रुपये है, वह भी जब्त की गई है।
आर्म्स एक्ट के 1354 प्रकरण दर्ज
चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत 12,495 लाइसेंसी हथियारों में 10524 हथियार जमा किये गये हैं। 3 हथियार जब्त किए गए हैं और और 12 कैंसल किए गए हैं। आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 1354 प्रकरण बनाये गये हैं और इसके अंतर्गत 1411 हथियार जब्त किये गये हैं। 54 लोगों को जिलाबदर किया गया है। एमवी एक्ट के अंतर्गत 3 लाख 89 हजार 94 प्रकरणों में 19 करोड़ 35 लाख 72 हजार 457 रुपये की कार्रवाई की गई है। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अंतर्गत 1 लाख 43 हजार 736 प्रकरणों में 1 लाख 91 हजार 57 व्यक्तियों पर कार्यवाही और 1 लाख 10 हजार 735 बाउंड ओवर किये गये हैं।