RAIPUR. newsupindia.com
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पीडब्ल्यूडी के कार्यों को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव को विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने घेरा। विधायक राघवेंद्र सिंह ने लोक निर्माण विभाग संभाग बिलासपुर द्वारा वार्षिक मरम्मत विद्युतीकरण पर व्यय राशि का मुद्दा उठाया। उन्होंने भवन और स्थानों की जानकारी मांगी थी, लेकिन सिर्फ सेक्शन की जानकारी दी गई है। कितने एग्रीमेंटेड ओर कितने गैर एग्रीमेंटेड काम कराए गए है? करोड़ों का भुगतान हो रहा है, लेकिन काम की गुणवत्ता नहीं है। कई काम पूरा नहीं हुआ है फिर भी भुगतान हो गया है।
इस पर डिप्टी सीएम और विभागीय मंत्री अरुण साव ने बताया कि 2016 से 2024 की अवधि में 9156 स्थानों के कार्य कराए गए है। दो-तीन कार्यों का बिल ठेकेदार एक ही बार में ले लेता है, इसलिए इसकी इंट्री माप पुस्तिका में होती है। उन्होंने बताया कि कुल इस अवधि में 596 अनुबंधित और 16705 गैर अनुबंधित कार्यों के लिए 32 करोड़ 3 लाख का भुगतान किया गया है। विधायक राघवेंद्र सिंह ने सवाल किया कि क्या जब भुगतान करते है तो स्थान का नाम उल्लेख करना अनिवार्य है कि नहीं। इस पर साव ने बताया कि देयक के स्थान का उल्लेख नहीं होता, माप पुस्तिका में होता है।
एक भी जानकारी सही नहीं दी जा रही
इस पर विधायक राघवेंद्र सिंह ने सवाल किया कि आपके ही डिपार्टमेंट से एक नोटिस इशू किया जाता है कि अगर भवनों ओर स्थानों का नाम नहीं दिया जाता तो सभी देयकों को फर्जी माना जाएगा। किन-किन भवनों में क्या-क्या काम संचालित हुआ है, इसकी जानकारी दी जाए। लगभग 100 करोड़ का मामला है। एक भी जानकारी प्रदान नहीं की जा रही है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि अगर किसी सब डिवीजन के बारे में कंप्लेंट है, तो जानकारी दे दें। उस पर जांच कराई जाएगी। इस पर विधायक राघवेंद्र सिंह ने कहा- कितनी शिकायतें आई है, उस पर क्या एक्शन लिया गया है। वह सवाल भी हटा दिया गया है।
100 करोड़ का भुगतान कैसे कर दिया
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सवाल किया कि आपने 100 करोड़ का भुगतान कैसे कर दिया। फिर आप लोगों ने गाइड लाइन ही क्यों जारी की है। इसकी क्या जरूरत पड़ गई? इस पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि शासकीय राशि का दुरुपयोग ना हो, इसके लिए अधिकारी समय-समय पर जानकारी देते रहते है। आपके नॉलेज के अगर कोई ऐसी कम्पलेंट है, तो आप उपलब्ध कराए कार्यवाही निश्चित ही की जाएगी।
प्रश्न पूछा उसका जवाब ही नहीं आया
इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि इस प्रश्न का उत्तर लंबा है। डेढ़ हजार पन्नों का उत्तर प्रश्नकाल में पूरा नहीं दिया जा सकता, इसलिए इससे कम से कम शब्दों में जवाब देने को कोशिश करें, ताकि उत्तर समय से आ जाए। इस पर विधायक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने जो प्रश्न पूछा उसका जवाब ही नहीं आया। मैंने स्थान की बात की है, लेकिन सेक्शन की जानकारी दे दी जा रही है। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि भवन बना ही नहीं होगा। पिछले सरकार के कार्यकाल में ऐसा ही हुआ है। इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि 1500 पृष्ठों की जानकारी है और भी जानकारी चाहिए तो उपलब्ध करा देंगे।