रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने बागियों पर एक्शन लिया है। कांग्रेस ने गुरुवार को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 15 बागियों को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। निष्कासित किए गए 15 नेताओं में एक विधायक और दो महिला नेत्री भी शामिल हैं, जिन्होंने पार्टी को बगावती तेवर दिखाए हैं। पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरकर पार्टी का अनुशासन तोड़ा है। कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू के आदेश पर 15 बागियों पर कार्रवाई की गई। लोरमी से तीन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया गया, जबकि रायपुर उत्तर व बिल्हा विधानसभा से दो-दो बागियों को निष्कासित किया गया। सूची में भिलाई के नेता का भी नाम है। इससे पहले भी पार्टी ने बस्तर, बालोद, जशपुर, रायगढ़ के नेताओं पर कार्रवाई की थी।
