रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के ऐलान से पहले राजनितिक पार्टियों की सक्रियता बढ़ गई है। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है, जिसमें नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा जारी है। बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक समेत 20 से अधिक विधायक मौजूद है।
कांग्रेस के नेता आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने मंथन कर रहे हैं। बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर भी मापदंड तय किए जाएंगे। इससे एक दिन पहले कांग्रेस की नगरीय निकाय घोषणा पत्र समिति की बैठक राजीव भवन में संपन्न हुई थी। बैठक में आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव में जनता से किये जाने वाले वादों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई थी।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा। अभी कुछ और बैठकें होगी, उसके बाद हमारा घोषणा पत्र मूलरूप ले लेगा। विधायकों से चर्चा और निकाय चुनाव में जनता तक कैसे पहुंचाया जाए इस पर निर्देश दिये जाएंगे। बैठक में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के सहप्रभारी विजय जांगिड़, जरिता लैतफलांग, एस शंपथ कुमार सहित 20 से अधिक विधायक शामिल हैं।