31.1 C
Raipur
Saturday, September 7, 2024

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में तबादलाः नक्सल प्रभावित थानों के बदले गए प्रभारी, 14 इंस्पेक्टर किए गए इधर से उधर, देखिए लिस्ट…

सुकमा. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में SP किरण चव्हाण ने बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टरों का तबादला किया है, जिसमें 10 थानों के थाना प्रभारी भी शामिल हैं। तबादले में जगरगुंडा, चिंतलनार, चिंतागुफा थाना क्षेत्र सहित 14 निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। इस ट्रांसफर से नक्सल अभियान में और तेजी आने की संभावना है। एसपी ने सबंधितों को जल्द से जल्द थानों नई जगहों पर ज्वाइन करने कहा है।

सुकमा एसपी द्वारा जारी आदेश में निरीक्षक शिवानंद तिवारी को सुकमा कोतवाली प्रभारी, निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव को तोंगपाल थाना प्रभारी, निरीक्षक नरेश देशमुख को कुकानार थाना प्रभारी, निरीक्षक पदमा जगत को एर्राबोर थाना प्रभारी, निरीक्षक अनुराग सोनवानी को पुसपाल थाना प्रभारी, निरीक्षक शशिकांत भारद्वाज को जगरगुंडा थाना प्रभारी, निरीक्षक राकेश लकड़ा को रक्षित केंद्र सुकमा प्रभारी, निरीक्षक वीरेंद्र सिंह को पोलमपल्ली थाना प्रभारी, निरीक्षक सुरेंद्र स्वर्णकार को चिंतागुफा थाना प्रभारी, निरीक्षक नीतीश उपाध्याय को गादीरास थाना प्रभारी, निरीक्षक मुकेश यादव को साइबर सेल प्रभारी, निरीक्षक अविलाश टंडन को डीआरजी प्रभारी, निरीक्षक अमोल खलखो को रक्षित केंद्र सुकमा और निरीक्षक संतोष सिंह को चिंतलनार थाना प्रभारी बनाया गया है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here